हरियाणा की यूनिवर्सिटी और कॉलेज में शॉर्ट टर्म कोर्स होंगे शुरू, यहां पढ़े कितने दिन में मिलेगा सर्टिफिकेट

चंडीगढ़ | हरियाणा में छोटी अवधि के कोर्स करने के इच्छुक युवाओं के लिए अच्छी खबर है. उन्हें अब इन कोर्सों के लिए निजी संस्थानों की ओर रूख करने की आवश्यकता नहीं होगी. स्पोर्ट्स कोचिंग, GST व टैक्सेशन, कम्प्यूटर में एथिकल हैकिंग इत्यादि छोटी अवधि के कोर्स अब सरकारी, एडिड कॉलेजों व यूनिवर्सिटी में भी शुरू होंगे. कॉलेज व यूनिवर्सिटी को अपने क्षेत्र के हिसाब से इन कोर्सों की फीस निर्धारित करने की छूट दी जाएगी.

Digital Learning Students

30 से 120 घंटे की अवधि के होंगे कोर्स

हरियाणा राज्य उच्च शिक्षा परिषद ने युवाओं को नौकरी संबंधित कोर्स छोटी अवधि में पूरा कराने का पूरा रोडमैप तैयार कर लिया है. इस संबंध में डेढ़ साल पहले बनाई गई कमेटी ने अपनी रिपोर्ट परिषद को सौंप दी है. ये सभी कोर्स 30 से 120 घंटे की अवधि के होंगे. अब इसे लागू करने के लिए सभी सरकारी, एडिड कॉलेजों और यूनिवर्सिटी को दिशा- निर्देश दिए गए हैं.

उच्च शिक्षा परिषद चेयरमैन बीके कुठियाला ने बताया कि छोटी अवधि के ये कोर्स युवाओं के लिए रोजगार मिलने में सहायक सिद्ध होंगे. कुल 71 कोर्स की सूची परिषद ने इन उच्च शिक्षण संस्थानों को भेजी है. उन्होंने बताया कि 30 घंटे के समय में सर्टिफिकेट कोर्स जबकि 60 घंटे में डिप्लोमा और 120 घंटे में एडवांस डिप्लोमा पूरा कराया जाएगा.

ये कोर्स होंगे शामिल

  • फिजिकल एजुकेशन के क्षेत्र में युवाओं को योगा एवं मेडिसिन, सेल्फ डिफेंस, स्पोर्ट्स कोचिंग, फर्स्ट एड ट्रेनिंग जैसे कोर्स हाेंगे. कॉमर्स में एक्सपोर्ट, इंपोर्ट एंड लॉजिस्टिक मैनेजमेंट, डिजिटल मार्केटिंग, जीएसटी, टैक्सेशन, स्टोर ऑपरेशन.
  • लैंग्वेज में पब्लिक स्पीकिंग, पत्राचार, एंकरिंग, जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन.
  • कंप्यूटर में टेली, साॅफ्टवेयर एंड एप्लीकेशन डेवलपमेंट, साइबर सिक्योरिटी, एथिकल हैकिंग, कंप्यूटर नेटवर्किंग, पर्सनल कंप्यूटर एंड नेटवर्किंग, मोबाइल एप्लीकेशन, डिजिटल मार्केटिंग, ग्राफिक्स डिजाइन और वेब डिजाइन.
  • गृह विज्ञान में फूड साइंस एंड न्यूट्रिशन, इंटीरियर डिजाइनिंग, हॉस्पिटेलिटी मैनेजमेंट, खाद्य सुरक्षा, सॉयल- वाटर टेस्टिंग.
  • कोर्स में 50 से 100 अंक के 1 से 3 पेपर होंगे. इसमें रिटन टेस्ट, प्रैक्टिकल और इंटरव्यू होंगे.
  • पास होने के लिए 50 अंक के पेपर में 20 और 100 अंक के पेपर में 40 नंबर लेने अनिवार्य होंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!