गायक मूसेवाला के पिता का बड़ा बयान, कहा- जल्द करूंगा कातिलो के नामों का खुलासा

चंडीगढ़ | दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) के पिता बलकौर सिंह का एक बयान सामने आया है. सिद्धू के पिता ने दावा किया है कि सिंगर की हत्या के पीछे उनके दोस्तों का हाथ था. बलकौर सिंह ने कहा कि उनके बेटे को नहीं पता था कि जो उनके भाई हुआ करते थे, वे उनके दुश्मन बन जाएंगे. उन्होंने यह भी कहा कि वह जल्द ही आरोपियों के नामों का खुलासा करेंगे.

Balkaur Singh Sidhu Moosewala

बलकौर सिंह जल्द करेंगे कातिल के नाम का खुलासा

एक न्यूज एजेंसी के अनुसार, बलकौर सिंह ने कहा, “कुछ काली भेड़ें सिद्धू के करियर की दुश्मन बन गई. यह उसका दुर्भाग्य था कि उसे अपने करियर की शुरुआत में सही लोग नहीं मिले. उसे इस बात का एहसास नहीं था कि जो लोग उसके भाई होने का दावा करते हैं. वही उसके दुश्मन बन जायेंगे. मैं जल्द ही उनके नामों का खुलासा करूंगा. बस कुछ ही दिनों की बात है. मैं सभी को बताऊंगा कि किसने क्या किया है”.

सिद्धू का मैनेजर नहीं था शगनप्रीत: बलकौर सिंह

पुलिस का कहना है कि सिद्धू की हत्या पिछले साल हुई यूथ अकाली दल के नेता विक्की मिड्दुखेड़ा की हत्या का बदला था. विक्की मर्डर केस में सिद्धू के मैनेजर शगनप्रीत का नाम सामने आया था. सिद्धू के पिता का कहना है कि शगनप्रीत एक साल पहले ही उनके बेटे के संपर्क में आया था. बलकौर सिंह ने कहा, ”शगनप्रीत, आप सभी की तरह, सिद्धू के पास फोटो क्लिक कराने आया था. शगनप्रीत सिद्धू का मैनेजर नहीं था.

पिता ने लगाई इंसाफ की गुहार

बलकौर सिंह ने हाल ही में मानसा में सिद्धू की प्रतिमा का अनावरण करते हुए कहा, “मैं अपने बेटे को मूर्ति के रूप में देखने का दर्द बर्दाश्त नहीं कर सकता. हम न्याय की प्रतीक्षा कर रहे हैं. बता दें कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या गैंगस्टर लॉरेंस गैंग ने कर दी थी. लॉरेंस ने तिहाड़ जेल में बैठकर साजिश रची. जिसे कनाडा में बैठे साथी गैंगस्टर गोल्डी बरार ने अंजाम दिया था. पुलिस के मुताबिक, 6 शार्पशूटरों ने मुसेवाला की हत्या कर की थी. जिसमें से तीन प्रियव्रत फौजी, अंकित सेरसा और कशिश को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था. पंजाब पुलिस की मुठभेड़ में शूटर जगरूप रूपा और मनप्रीत मन्नू मारे गए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!