ख़ास रिपोर्ट: हरियाणा के विधायकों को नाममात्र खर्च पर मिल रही आलीशान सुविधाएं

चंडीगढ़ । हरियाणा में माननीयों की मौज है. कोरोना काल में जहां हर आदमी की आजीविका और रहन-सहन प्रभावित हुआ है, वहीं विधायकों पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा है. राजधानी चंडीगढ़ में सस्ते लग्जरी फ्लैट से लेकर बिजली-पानी और टेलीफोन सहित अन्य कई सुविधाएं विधायकों को नाममात्र के खर्चे पर मिल रही हैं. 

flat

चंडीगढ़ में सिर्फ 1200 रुपये तक में मिलता फ्लैट 

विधानसभा सचिवालय में सूचना के अधिकार (आरटीआइ) के तहत पूछे गए सवाल के जवाब में यह जानकारी सामने आई है. विधायकों को चंडीगढ़ के सेक्टर तीन में सिर्फ एक हजार से 1200 रुपये तक के किराये में आवासीय लग्जरी फ्लैट मिलता है. इसमें बिजली-पानी का खर्च भी शामिल है. विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष सहित तमाम विधायकों को वेतन के अलावा मोटा बजट मिल रहा है.

वेतन-भत्तों में भी सरकार दे रही मोटी रकम 

स्वास्थ्य शिक्षा सहयोग संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बृजपाल सिंह परमार को आरटीआइ के तहत जानकारी में बताया गया है कि एमएलए हास्टल में विधायकों को 200 रुपये प्रति माह किराये पर फ्लैट मिल रहा है, जबकि 50 रुपये महीने में सर्वेंट क्वार्टर दिया जा रहा है. सेक्टर तीन में विधायकों को बिना गैराज का लग्जरी फ्लैट एक हजार रुपये व गैराज सहित 1200 रुपये किराये पर दिया जा रहा है.

विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को सुविधाएं

(1) हर महीने 60 हजार रुपये वेतन.

(2) विधानसभा क्षेत्र के लिए 60 हजार रुपये मासिक भत्ता.

(3) टेलीफोन के लिए हर महीने 15 हजार रुपये.

(4) आफिस खर्च 20 हजार रुपये मासिक.

(5) सत्कार भत्ता 25 हजार रुपये मासिक.

(6) दैनिक भत्ता एक हजार रुपये प्रतिदिन.

(7) पीटी ग्रांट(छोटा अनुदान) 25 लाख रुपये.

(8) मुफ्त यात्रा भत्ता सालाना तीन लाख रुपये.

(9) मोटर कार लोन 20 लाख रुपये.

(10) गृह ऋण 60 लाख रुपये.

(11) स्पीकर को सालाना ग्रांट सात करोड़ रुपये.

(12) डिप्टी स्पीकर को सालाना ग्रांट साढ़े पांच करोड़ रुपये.

विधायकों को सुविधाएं

(1) प्रति माह 40 हजार रुपये वेतन. 

(2) दैनिक भत्ता 30 हजार रुपये मासिक.

(3) विधानसभा क्षेत्र भत्ता 60 हजार रुपये

(4) आफिस खर्च 25 हजार प्रति माह.

(5) सत्कार भत्ता 10 हजार रुपये मासिक.

(6) विधानसभा के प्रत्येक सत्र में शामिल होने पर 15 हजार रुपये खर्च.

(7) टेलीफोन खर्च 15 हजार रुपये मासिक.

(8) हरियाणा से बाहर जाने पर पांच हजार रुपये प्रतिदिन. 

(9) ग्रुप ए आफिसर की तर्ज पर मेडिकल सुविधा.

(10) 20 लाख रुपये का कार लोन.

(11) हाउस लोन के लिए 60 लाख रुपये.

(12) 10 लाख मकान रिपेयर की सुविधा.

(13) प्रथम श्रेणी की रेल एवं हवाई यात्रा.

(14) 18 रुपये प्रति किलोमीटर सड़क यात्रा भत्ता.

(15) तीन लाख रुपये सालाना यात्रा भत्ता.

(16) छोटी ग्रांट 15 लाख रुपये सालाना.

(17) लैपटाप.

गौरतलब है हरियाणा के माननीयों की मौज है. हरियाणा के विधायकों को चंडीगढ़ में नाममात्र के खर्च पर आलीशान सुविधाएं मिल रही हैं. उनको चंडीगढ़ जैसे महंगे शहर में महज 1000 से 1200 रुपये के किराये पर लग्जरी आवास मिले हुए हैं. 

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!