हरियाणा में सीईटी परीक्षा का रास्ता हुआ साफ, HSSC ने जारी किया नोटिस

चंडीगढ़ | हरियाणा में करीब साढ़े 11 लाख युवाओं का असमंजस खत्म हो गया है. राज्य में तृतीय श्रेणी (ग्रुप सी) के 26,000 पदों पर भर्ती के लिए 5 और 6 नवंबर को होने वाली संयुक्त पात्रता परीक्षा (सीईटी) का रास्ता साफ हो गया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) को गुरुवार को हरी झंडी मिलते ही हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने सीईटी का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.

HSSC

परीक्षा 5 व 6 नवंबर, रिजर्व-डे 7 नवंबर को होगी

अधिसूचना जारी होने के साथ ही परीक्षा में बैठने वाले करीब साढ़े 11 लाख युवाओं का असमंजस खत्म हो गया है. यदि अधिसूचना जारी नहीं की गई तो उन्हें डर था कि अंतिम समय में परीक्षा स्थगित हो सकती है. पांच और छह नवंबर को दो पालियों में परीक्षा होगी. परीक्षा सुबह के सत्र में 10 से 11:45 बजे तक आयोजित की जाएगी, जिसके लिए रिपोर्टिंग समय सुबह 8:30 बजे रखा गया है. इसी तरह शाम की पाली में दोपहर 3 से 4:45 बजे तक पेपर होगा, जिसके लिए रिपोर्टिंग का समय दोपहर 1:30 बजे निर्धारित किया गया है. परीक्षा में कुल 11 लाख 36 हजार 874 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है.

एचएसएससी ने जारी किया नोटिफिकेशन

चंडीगढ़ समेत राज्य के 17 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. रिजर्व डे 7 नवंबर को रखा गया है. यदि किसी कारण से किसी केंद्र पर पुन: परीक्षा आयोजित करने की आवश्यकता पड़ती है तो यह परीक्षा 7 नवंबर को आयोजित की जा सकती है. परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिसके लिए 100 मिनट का समय दिया जाएगा. पांचवे गोले को भरने के लिए अलग से पांच मिनट का समय दिया जाएगा. इस प्रकार परीक्षा का कुल समय 105 मिनट होगा.

दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए जिले में ही परीक्षा केंद्र तय करने का प्रयास

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने कहा कि दिव्यांग उम्मीदवारों को उनके गृह जिले में ही परीक्षा केंद्र देने का प्रयास किया जाएगा. इसी तरह लड़कियों को उनके अपने या आसपास के जिलों में परीक्षा केंद्र आवंटित करने का प्रयास किया जाएगा. मुख्य सचिव संजीव कौशल ने उपायुक्तों को सीईटी को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित करने का नेतृत्व करने का निर्देश दिया है.

एचएसएससी चेयरमैन ने भेजा रिमाइंडर, एनटीए पर लगी मुहर

सीईटी का सार्वजनिक नोटिस जारी होते ही उम्मीदवारों ने राहत की सांस ली. सार्वजनिक नोटिस जारी नहीं होने से परीक्षा को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे, जिससे युवाओं में बेचैनी थी. जानकारी के मुताबिक मुख्य सचिव संजीव कौशल ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी से संपर्क करने का निर्देश दिया था.।शाम को एनटीए से मंजूरी मिलते ही एचएसएससी ने सीईटी का नोटिफिकेशन जारी कर दिया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!