1 अप्रैल से KMP एक्सप्रेस- वे पर सफर करना होगा महंगा, यहाँ देखे टोल की नई दरें

चंडीगढ़ | राष्ट्रीय राजमार्गों सहित एक्सप्रेस- वे का सफर 1 अप्रैल से महंगा हो जाएगा. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग ने मेरठ- सोनीपत- प्राधिकरण ने झज्जर से लोहारू एनएच- 334बी पर नई टोल दरें जारी कर दी हैं. कुंडली- मानेसर- पलवल (KMP) एक्सप्रेस- वे व कुंडली- गाजियाबाद- पलवल (KJP) एक्सप्रेस- वे के साथ ही जीटी रोड के लिए नई टोल 1 अप्रैल से ही लागू हो जाएंगी. नई दरें जल्द जारी कर दी जाएंगी.

kmp

25 रुपये की हुई बढ़ोतरी

झरोठी टोल पर दरों में पांच से 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. कार चालकों के लिए पुरानी दरें ही प्रभावी रहेंगी. वहीं, जीटी रोड स्थित भिगान टोल प्लाजा के साथ ही अन्य टोल प्लाजा पर भी एक अप्रैल से नई दरों के तहत टोल टैक्स वसूला जाएगा. केएमपी के वरिष्ठ प्रबंधक आरपी वशिष्ठ का कहना है कि अभी नई टोल दरें जारी नहीं हुई हैं.

आगामी वित्त वर्ष से केएमपी पर नई दरों से टोल लिया जाएगा. उधर, एनएचएआइ के डीजीएम आनंद दहिया ने बताया कि वर्ष में दो बार अप्रैल और सितंबर में टोल दरों में बदलाव होता है. नई टोल दरों को एक अप्रैल से लागू किया जाएगा.

झरोठी टोल की दरें

वाहन एक तरफ आना- जाना एक तरफ आना- जाना
कार, जीप, वैन व एलएमपी 75 110 115 75
हल्का वाणिज्य वाहन 120 180 125 185
बस या ट्रक 250 370 260 390
थ्री एक्सल वाणिज्यिक वाहन 270 405 285 425
भारी निर्माण मशीनरी 390 585 410 615
विशाल आकार के वाहन 475 710 500 745

झज्जर के छारा में टोल की दरें

वाहन एक तरफ आना- जाना एक तरफ आना- जाना
कार, जीप, वैन व एलएमपी 65 95 70 105
हल्का वाणिज्य वाहन 105 160 110 165
बस या ट्रक 225 335 235 350
थ्री एक्सल वाणिज्यिक वाहन 245 365 255 380
भारी निर्माण मशीनरी 350 525 365 550
विशाल आकार के वाहन 425 640 445 665

पलवल का गदपुरी टोल प्लाजा (दिल्ली- आगरा राजमार्ग)

वाहन एक तरफ आना- जाना एक तरफ आना- जाना
कार, जीप, वैन व एलएमपी लाइट कमर्शियल व्हीकल 110 165 115 175
मिनी बस, बस, ट्रक 355 535 375 560
एचसीएम, ईएमई, एमए 545 820 575  865

पलवल का करमन बार्डर टोल प्लाजा (दिल्ली- आगरा राजमार्ग)

वाहन एक तरफ आना- जाना एक तरफ आना- जाना
कार, जीप, वैन व एलएमपी 85 130 90 135
लाइट कमर्शियल व्हीकल 140 210 145 220
मिनी बस, बस, ट्रक 290 435 305 460

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!