दिल्ली AIIMS की बुजुर्गों को खास सौगात, जेरियाट्रिक ब्लॉक में एक ही छत के नीचे मिलेंगी ये सुविधाएं

नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्थित AIIMS ने बुजुर्गों को खास सौगात दी है. यहां बुजुर्गों के इलाज के लिए 200 बेड वाला जेरियाट्रिक ब्लॉक मंगलवार से शुरू हो रहा है. 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को ओपीडी की सुविधा समेत ब्लड टेस्ट की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. एम्स अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नए ब्लॉक में रेडियोलॉजी की जांच जैसे एक्सरे और अल्ट्रासाउंड की सुविधा भी जल्द ही शुरू की जाएगी.

aiims

एक छत के नीचे तमाम सुविधाएं

एम्स प्रशासन ने बताया कि नए ब्लॉक में जेरियाट्रिक मेडिसिन के अलावा कॉर्डियोलॉजी, ऑर्थोपेडिक्स, फिजिकल मेडिकल रिहैबिलिटेशन, सर्जरी, मनोचिकित्सा, रेडियोलॉजी, यूरोलॉजी आदि विभागों के डॉक्टर नियुक्त किए गए हैं. इसलिए बुजुर्गों को एक छत के नीचे ही जांच और इलाज की पूरी सुविधा मिलेगी.

2018 में शुरू हुआ था काम

जून 2018 में माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस ब्लॉक के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया था. फरवरी 2020 में निर्माण कार्य पूरा होना था लेकिन कोविड काल की वजह से देरी हुई. इस प्रोजेक्ट पर 330 करोड़ रुपए की लागत राशि खर्च हुई है. 200 बेड की सुविधा वाले इस ब्लॉक में से 20 ICU बेड और 20 प्राइवेट वार्ड भी होंगे.

हालांकि, यहां मरीज भर्ती करने की प्रक्रिया शुरू होने में अभी और वक्त लगेगा. इस ब्लॉक के शुरू होने से जहां एम्स एमरजेंसी से मरीजों का दबाव कम होगा तो वहीं बुजुर्गों को भी एक ही जगह सभी सुविधाएं मिलने से उपचार में आसानी होगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!