BJP- JJP गठबंधन में चुनाव लड़ने पर बना सस्पेंस, ओमप्रकाश धनखड़ ने हिसार में दिया बड़ा बयान

हिसार | हरियाणा में BJP- JJP दोनों पार्टियां गठबंधन सरकार चला रही है और अक्सर दोनों पार्टियों के शीर्ष नेता भविष्य में भी लोकसभा और विधानसभा चुनाव मिलकर लड़ने के संकेत देते रहते हैं लेकिन बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ के एक बयान ने दोनों पार्टियों के गठबंधन में चुनाव लड़ने के मामले पर नई चर्चाओं को जन्म दे दिया है.

cm and dushant

शनिवार को बीजेपी के शक्ति केंद्र संगम में शामिल होने हिसार पहुंचे ओमप्रकाश धनखड़ ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि फिलहाल तो दोनों ही पार्टियां अपने- अपने हिसाब से तैयारियों में जुटी हुई है. दोनों ही पार्टियों का अपना वोट बैंक है और कार्यकर्ताओं से विचार- विमर्श कर इस बारे में फैसला लिया जाएगा.

सबके पहले हमारी पार्टी का फोकस 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों में हरियाणा की 10 की दस सीटों पर जीत हासिल करना रहेगा और उसके बाद विधानसभा चुनाव में लगातार तीसरी बार प्रदेश में सरकार बनाने पर जोर दिया जाएगा.

JJP नेता चाहते हैं डिप्टी शब्द हटाना

गठबंधन सरकार में सहयोगी जजपा पार्टी को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जेजेपी का शीर्ष नेतृत्व भी अपने हिसाब से आगामी चुनावों की तैयारियां कर रहा है. उनके नेता भी चाहते हैं कि दुष्यंत चौटाला के आगे से डिप्टी शब्द हटाना है और उन्हें हरियाणा का सीएम बनाना है. उन्होंने कहा कि हम भी कह रहे हैं कि सभी 10 सीटों पर जीत कर आएंगे और वह भी अपनी तैयारी कर रहे है. वक्त आएगा तो गठबंधन पर बात करेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!