हरियाणा में होगी 12 हज़ार स्थायी शिक्षकों की भर्ती, शिक्षा मंत्री का दावा- अगले 2 हफ्तों में दूर होगी कमी

चंडीगढ़ | हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर की कोशिश रंग ला रही है. शिक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री के लगातार प्रयासों से प्रदेश के सरकारी स्कूलों में धीरे-धीरे शिक्षकों की कमी पूरी होती दिख रही है. हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से राज्य के हर जिले में शिक्षकों की नियुक्ति जारी है. अब तक 2073 पीजीटी और टीजीटी को खुद मुख्यमंत्री मनोहर लाल की तरफ से नियुक्ति पत्र सौंपे जा चुके हैं. शीघ्र ही जेबीटी शिक्षकों की भी सूची जारी की जाएगी. इन शिक्षकों को स्कूल अलाट कर दिए गए हैं.

school teacher

स्थायी शिक्षकों की नियुक्ति के लिए 12 हजार शिक्षकों की नियुक्ति संबंधी मांग पत्र हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) और हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) को भेजा जा चुका है.

अगले 2 हफ्तों में दूर होगी कमी

शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने दावा किया है कि अगले दो हफ्तों में प्रदेश के सभी राजकीय स्कूलों में शिक्षकों की कमी पूरी तरह से दूर हो जाएगी. शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. महावीर सिंह और शिक्षा निदेशक (सेकेंडरी) डॉ. अंशज सिंह की तरफ से प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में जिलावार शिक्षा दीक्षा शैक्षणिक पर्यवेक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसमें 100 अधिकारियों की टीम सभी स्कूलों में हर पहलू की गहनता से जांच कर रही है.

भर्ती एजेंसियों के जरिये से भी स्थायी शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है. शिक्षा विभाग की तरफ से लगभग 12 हजार शिक्षकों के खाली पदों का मांगपत्र हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन और हरियाणा लोक सेवा आयोग कों भेजा जा चुका है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!