जल्द टेलीकॉम कंपनियां देगी ग्राहकों को बड़ा झटका, ये रिचार्ज प्लान हो सकते है महंगे

नई दिल्ली | स्मार्टफोन और टेलीकॉम सर्विस आने वाले दिनों में महंगी हो सकती है. कंपनियों की तरफ से ऐसे संकेत दिए जा रहे हैं कि जल्द ही टेलीकॉम सर्विस की कीमतों में बढ़ोतरी की जा सकती है. पिछले साल टेलीकॉम सर्विस की कीमतें साल के अंत में महंगी की गई थी. हाल ही में एयरटेल की तरफ से दो सर्कल में अपने मिनिमम रिचार्ज प्लान को महंगा कर दिया गया है. अभी तक यूजर्स को सिम एक्टिव रखने के लिए 99  रूपये का मिनिमम रिचार्ज करना होता था. अब हरियाणा और उड़ीसा में यूजर्स को इसके लिए 155 रूपये खर्च करने होंगे.

Jio Airtel Vi

इन कंपनियों के रिचार्ज प्लान होंगे महंगे

दोनों सर्कल्स में कंपनी ने इससे नीचे के उन सभी प्लांस को भी रिमूव कर दिया है, जिसे वॉइस या SMS सर्विस मिल रही थी. रिपोर्ट की मानें तो आने वाले दिनो मे कंपनी दूसरे सर्कल में भी अपने मिनिमम रिचार्ज प्लान को महंगा कर सकती है. इसके अलावा जियो और एयरटेल दोनों ने अपने रिचार्ज प्लान में कुछ दूसरे बदलाव भी किए हैं. जियो ने अपने डिजनी प्लस हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन वाले सभी रिचार्ज प्लांस को रिमूव कर दिया है. वहीं, एयरटेल ने दो प्लांस को छोड़कर सभी प्लान से इन बेनिफिट को रिमूव कर दिया है.

Jio ने रिमूव किया डिजनी प्लस हॉटस्टार

कंजूमर को पहले जितना चार्ज देने पर अब कम बेनिफिट मिलेंगे. वैसे डिजनी प्लस हॉटस्टार के प्लांस को रिमूव करने की जियों की अपनी वजह हो सकती है. कंपनी अपने ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा को भी प्रमोट कर रही है.

इसके अलावा, आने वाले आईपीएल सीजन के लाइव स्ट्रीमिंग के राइट्स भी Viacom 18 के पास है, जो RIL का हिस्सा है. ऐसे में संभव है कि आईपीएल के मैच भी आपको जियो सिनेमा पर ही देखने को मिल जाए. वहीं, एयरटेल ने इस मौके का फायदा उठाते हुए अपने रिचार्ज प्लान से भी डिजनी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन रिमूव कर दिया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!