हरियाणा के मुख्यमंत्री आवास पर कोरोना की दस्तक, दो कर्मचारी मिले पॉजिटिव

चंडीगढ़ । हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आवास पर कोरोना ने दस्तक दी है. चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री आवास के दो कर्मचारी कोरोना पोजिटिव पाए गए हैं. रुटीन प्रकिया के तहत सीएम हाउस पर तैनात कर्मचारियों के सैंपल लिए गए थे. बाकि कर्मचारियों की रिपोर्ट आनी बाकी है.

Haryana CM Press Conference

वहीं चंडीगढ़ में सोमवार को 148 नए कोरोना संक्रमित केस मिले हैं. हालांकि दो दिन से कोरोना की वजह से किसी की मौत नहीं हुई है. वहीं ठीक होने पर 70 लोगों को हस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. सोमवार को सर्वाधिक संक्रमित सेक्टर-41 से 12, और सैक्टर-38 से 11 मामले सामने आए हैं. इसके अलावा सेक्टर-2 में दो, सेक्टर-22 में 6, सेक्टर-32 में 9 , सेक्टर 45 व 49 में 9-9 लोग कोरोना संक्रमित मिलें हैं. सेक्टर -38 वेस्ट में सात, बुडैल व दड़वा में तीन तीन केस सामने आएं हैं. मनीमाजरा से भी छ लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.

कोरोना के बढ़ते केसों के चलते जांच भी बढ़ा दी गई है. इसके साथ ही मोबाइल टीम भी लगाई गई है. स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से कहा है कि वे कोरोना को गंभीरता से ले. लापरवाही ना बरतें. हमेशा मास्क पहनकर घर से बाहर निकलें. मालूम हो कि सोमवार को 1748 लोगों की जांच की गई थी जिनमें 148 लोग संक्रमित मिलें. अब तक कोरोना से 358 मौतें हो चुकी है.

रात के कर्फ्यू पर फैसला कल

चंडीगढ़ में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इसी बात को लेकर प्रशासन दोबारा पाबंदियां लगा रहा है ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. प्रशासक बीपी सिंह बदनौर ने बुधवार को अधिकारियों की एक बैठक बुलाई है जिसमें कोरोना की स्थिति पर समीक्षा की जाएगी. सूत्रों का कहना है कि प्रशासक को अगर जरूरत महसूस हुई तो शहर में रात के कर्फ्यू का एलान कर सकते हैं. हालांकि प्रशासन के अधिकारी अब ऐसी किसी भी सख्ती को लागू करने के पक्ष में नहीं है. गृह एवं स्वास्थ्य सचिव अरुण कुमार का कहना है कि लोग अगर कोविड के नियमों का पालन करें तो ऐसी सख्ती की जरूरत नहीं पड़ेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!