बसों के लिए इंतजार होगा खत्म, रोड़वेज के बेड़े में शामिल होंगी 2 हजार नई बसें

चंडीगढ़ । यातायात की सुविधा को और बेहतर बनाने के लिए हरियाणा की मनोहर सरकार लगातार प्रयास कर रही है और अब इसी कड़ी में 2000 नई बसें खरीदने की तैयारी चल रही है. सरकार के इस कदम से रोड़वेज बेड़े में बसों की कमी दूर होगी और गर्मी के मौसम में लोगों को बस के इंतजार से निजात मिलेगी.

Haryana Roadways Bus

हालांकि इस खरीद में अभी थोड़ा वक्त लग सकता हैं. वहीं दूसरी ओर रोड़वेज की वोल्वो बसें घाटे में चल रही है क्योंकि कोरोना काल के बाद इन बसों में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या का आंकड़ा कम हुआ है. वैसे गर्मी बढ़ने के साथ लोग वोल्वो बसों की डिमांड भी कर रहे हैं.

राज्य सरकार को इन रूटों पर सफर करने वाले यात्रियों का इंतजार है ताकि रुकी हुई बसों का संचालन फिर से शुरू किया जा सकें. सबसे ज्यादा परेशानी हिसार से चंडीगढ़ रुट पर हो रही है जहां वोल्वो बस न चलने से यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. सवारियों की कमी के चलते 20 नई वोल्वो बसें खरीदने की योजना भी अधर में लटक गई है.

सूबे के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने बताया कि नए वित्त वर्ष में राज्य सरकार दो जो दो हजार नई बसें खरीदी जाएंगी, उनमें एक हजार बसें हरियाणा राज्य परिवहन द्वारा खरीदी जाएंगी. इसके अलावा 150 हीट वेंटिलेटेड एयर कंडीशनर (एचवीएसी) बसें भी खरीदी जाएंगी. उन्होंने बताया कि इसके अलावा नई मैक्स कैब नीति भी लाने पर विचार हो रहा है, जिसके तहत लोगों को प्वाइंट टू प्वाइंट विकल्प प्रदान किए जाएंगे. इसके साथ ही बहुत जल्द बसों में ई- टिकटिंग सुविधा भी शुरू की जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!