हरियाणा में प्रमोशन से भरे जाएंगे मुख्य शिक्षकों के खाली पद, 1 अप्रैल से होंगे 9वीं और 11वीं कक्षा के दाखिले

चंडीगढ़ | हरियाणा में प्राथमिक स्कूलों में मुख्य शिक्षकों के खाली पड़े पदों को प्रमोशन से भरा जाएगा. मौलिक शिक्षा निदेशालय की तरफ से इस बारे में सभी डीईईओ को आदेश जारी कर दिए गए है. राज्य में इससे पहले वर्ष 2018 में मुख्य शिक्षक के रिक्त पदों पर पदोन्नतियां की गई थीं. इस प्रकार 6 साल बाद प्राथमिक शिक्षकों को मुख्य शिक्षक के पद पर पदोन्नति मिलने जा रही है.

school teacher

विभाग की ओर से प्रक्रिया शुरू

हरियाणा प्राइमरी टीचर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष हरीओम राठी व प्रदेश कोषाध्यक्ष चतर सिंह ने जानकारी दी कि पिछले वर्ष 26 जून को तत्कालीन अतिरिक्त मुख्य सचिव राजेश खुल्लर के साथ बैठक में इस मुद्दे पर प्रकाश डाला गया था जिसपर सरकार ने अब आदेश जारी कर दिए हैं.

यह भी पढ़े -  SMPB Haryana Jobs: राज्य औषधीय पादप बोर्ड में आई कंसलटेंट के पदों पर भर्ती, इस तरह होगा सिलेक्शन

उन्होंने बताया कि बैठक में हिंदी व गणित के पदों पर जेबीटी (प्राथमिक शिक्षक) से टीजीटी (प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक) के पदों पर 10 साल के बाद पदोन्नति की सहमति बनी थी. विभाग की तरफ से पदोन्नति की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है. उनका कहना है कि बैठक में जिन अन्य मांगों पर सहमति बनी थी, उन्हें भी शीघ्र लागू किया जाए.

यह भी पढ़े -  कैसा रहा 'देसा म देस' हरियाणा का बचपन से अब तक का सफर, जानें कैसे आया अस्तित्व में

1 अप्रैल से शुरू होंगे एडमिशन

सभी विद्यालयों में एक अप्रैल से 9वीं और 11वीं के दाखिले शुरू होंगे. 9वीं कक्षा के लिए 30 अप्रैल तक सामान्य दाखिले किए जाएंगे, जबकि 1 से 16 मई तक स्कूल मुखिया की स्वीकृति और 17 से 31 मई तक खंड शिक्षा अधिकारी की मंजूरी से दाखिले हो पाएंगे.

11वीं के विद्यार्थियों को प्रोविजनल आधार पर एडमिशन दिया जाएगा. इसके बाद, बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित होने के 10 दिन के अंदर उन्हें दाखिला लेना होगा. इसके अगले 10 दिन में जिला शिक्षा अधिकारी की आज्ञा से एडमिशन लिया जा सकेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit