दादू दयाल मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को रेलवे की सौगात, नरेना स्टेशन पर 12 ट्रेनों के ठहराव को मंजूरी

रेवाड़ी | दादू दयाल मेले में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने बड़ी सौगात दी है. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि मेले में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए 12- 20 मार्च तक 12 ट्रेनों का नरेना रेलवे स्टेशन पर 2 मिनट का अस्थाई ठहराव किया गया है.

RAIL TRAIN

12- 20 मार्च तक ठहराव वाली ट्रेनों की सूची

  • ट्रेन नंबर 19031, अहमदाबाद- योगनगरी ऋषिकेश रेलसेवा 12 मार्च से 20 मार्च तक अहमदाबाद से प्रस्थान करके नरेना स्टेशन पर रात्रि 9:37 बजे आगमन करके 9:39 बजे प्रस्थान करेगी.
  •  ट्रेन नंबर 19032, योगनगरी ऋषिकेश- अहमदाबाद ट्रेन 11 मार्च से 19 मार्च तक योगनगरी ऋषिकेश से प्रस्थान करके नरेना स्टेशन पर सुबह 4:29 बजे आगमन एवं 4:31 बजे प्रस्थान करेगी.
  •  ट्रेन नंबर 12413, अजमेर- जम्मूतवी रेलसेवा 12 मार्च से 20 मार्च तक अजमेर से प्रस्थान करके नरेना स्टेशन पर दोपहर बाद 3:11 बजे आगमन करके 3:13 बजे प्रस्थान करेगी.
  • ट्रेन नंबर 12414, जम्मूतवी- अजमेर ट्रेन 11 मार्च से 19 मार्च तक जम्मूतवी से प्रस्थान करके नरेना स्टेशन पर सुबह 10:45 बजे आगमन व 10:47 बजे प्रस्थान करेगी.
  • ट्रेन नंबर 19411, साबरमती- दौलतपुर चौक रेलसेवा 12 मार्च से 20 मार्च तक साबरमती से प्रस्थान करेगी तथा नरेना स्टेशन पर शाम 7:05 बजे आगमन एवं 7:07 बजे प्रस्थान करेगी.
  • ट्रेन नंबर 19412, दौलतपुर चौक- साबरमती रेलसेवा 11 मार्च से 19 मार्च तक दौलतपुर चौक से प्रस्थान करके नरेना स्टेशन पर सुबह 05: 28 बजे आगमन एवं साढ़े 5 बजे प्रस्थान करेगी.

11- 19 मार्च तक ठहराव वाली ट्रेनों की सूची

  • ट्रेन नंबर 19613, अजमेर- अमृतसर रेल सेवा 13 मार्च व 18 मार्च को अजमेर से प्रस्थान करके नरेना स्टेशन पर शाम 7 बजे आगमन एवं 7:02 बजे प्रस्थान करेगी.
  • ट्रेन नंबर 19612, अमृतसर- अजमेर ट्रेन 12, 14 व 19 मार्च को अमृतसर से प्रस्थान करेगी व नरेना स्टेशन पर सुबह 7:29 बजे आगमन एवं 7:31 बजे प्रस्थान करेगी.
  • ट्रेन नंबर 19611, अजमेर- अमृतसर रेलसेवा 14 व 16 मार्च को अजमेर से प्रस्थान करके नरेना स्टेशन पर शाम 7 बजे आगमन एवं 7:02 बजे प्रस्थान करेगी.
  •  ट्रेन नंबर 19614, अमृतसर- अजमेर ट्रेन 15 व 17 मार्च को अमृतसर से प्रस्थान करेगी व नरेना स्टेशन पर सुबह 7:29 बजे आगमन एवं 7:31 बजे प्रस्थान करेगी.
  • ट्रेन नंबर 15013, काठगोदाम- जैसलमेर रेलसेवा 12 मार्च से 20 मार्च तक काठगोदाम से प्रस्थान करके नरेना स्टेशन पर दोपहर 2:17 बजे आगमन एवं 2:19 बजे प्रस्थान करेगी.
  •  ट्रेन नंबर 15014, जैसलमेर- काठगोदाम रेलसेवा 11 से 19 मार्च तक जैसलमेर से प्रस्थान करके नरेना स्टेशन पर सुबह 11:01 बजे आगमन एवं 11:03 बजे प्रस्थान करेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!