हरियाणा के स्कूलों में फिर बढ़ी सर्दी की छुट्टियां, पढ़े कब तक बंद रहेंगे 5वीं तक के विद्यालय

चंडीगढ़ | हरियाणा में इस समय हाड कपा देने वाली ठंड पड़ रही है. ऐसे में सूबे की मनोहर सरकार ने स्कूली बच्चों की सर्दियों की छुट्टियां फिर से बढ़ा दी है. शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने बताया कि लगातार पड़ रही ठंड के चलते पहली से पांचवीं कक्षा तक के बच्चों की छुट्टियां 27 जनवरी तक बढ़ा दी गई है.

school student

बता दें कि हरियाणा में आज पूरे 22 दिन के बाद स्कूल खोले गए थे. सरकार की ओर से पहले 1-15 जनवरी तक सर्दियों की छुट्टियां घोषित की गई थी लेकिन उसके बाद भी ठंड को देखते हुए पांचवीं कक्षा तक के स्कूलों में 20 जनवरी तक छुट्टियां की गई थी.

स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव

इससे पहले ठंड को देखते हुए हरियाणा सरकार स्कूल खोलने के समय में बदलाव कर चुकी है. स्कूलों को सुबह 9.30 बजे खोला जाएगा और दोपहर 3.30 तक ही पढ़ाई कराई जा सकेगी.

वही, डबल शिफ्ट वाले स्कूलों का समय सुबह 7.55 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक किया गया है. जबकि दूसरी शिफ्ट में 12.40 बजे से क्लास शुरू होंगी और शाम 5.15 बजे तक इन्हें बंद करना होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!