YouTube ने मूसेवाला का नया गाना SYL को हटाया, जानिए क्या है वजह

चंडीगढ़ | कुछ दिनों पहले रिलीज हुए सिद्धू मूसेवाला के सान्ग एसवाईएल (SYL) को यूट्यूब ने हटा दिया है. यूट्यूब ने इस वीडियो को क्यों हटाया अभी इस बारे में अधिक जानकारी नहीं है. बता दें कि सिद्धू की मृत्यु के बाद यह पहला गाना था जब रिलीज हुआ है. यूट्यूब द्वारा गाने को हटाए जाने के बाद सोशल मीडिया पर सिद्धू के समर्थकों ने घमासान मचा दिया है सोशल मीडिया पर यूट्यूब को लेकर सिद्धू के प्रशंसकों द्वारा जमकर भड़ास निकाली जा रही है.

Sidhu Moose Wala

आपको बता दें कि सिद्धू मूसेवाला की एसवाईएल को गायक की हत्या के 26 दिन बाद श्रद्धांजलि के रूप में जारी किया गया था. रिलीज होने के बाद SYL गाना यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा था.

2 घंटे में 22 लाख लोगों ने देखा गाना

सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद रिलीज हुआ यह गाना महज छह मिनट में हिट हो गया. दो घंटे में इस गाने को 22 लाख लोगों ने देखा. गाने को रिलीज होने के कुछ ही घंटों में हिट घोषित कर दिया गया. इस गाने को अब तक 1 करोड़ 81 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. खास बात यह है कि सिद्धू मूसेवाला का ये आखिरी गाना उनके ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया .

सिद्धू ने इस आखिरी गाने के जरिए पंजाब और हरियाणा के बीच चल रहे एसवाईएल के मुद्दे को हवा दी. गाने में सिद्धू ने किसान आंदोलन और कृषि कानूनों को लेकर लाल किले की शुरुआत का भी जिक्र किया है. 4 मिनट 9 सेकेंड के इस गाने के बोल पंजाब के पानी और इससे जुड़े अन्य मुद्दों के इर्द-गिर्द घूमते हैं. गाने के बोल देखें तो इसमें पंजाब-हरियाणा के बीच बहुचर्चित सतलुज-यमुना लिंक (एसवाईएल) नहर को लेकर विवाद का जिक्र है. सिद्धू के इस गाने के दौरान आम आदमी पार्टी के हरियाणा प्रभारी सुशील गुप्ता का बयान चल रहा है, जिसमें वह 2024 में पंजाब की तरह हरियाणा में अपनी पार्टी की सरकार बनने पर हरियाणा को एसवाईएल का पानी दिलाने की बात कर रहे हैं.

किसान आंदोलन-दिल्ली हिंसा का भी जिक्र

गाने में सिद्धू ने तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन के दौरान दिल्ली तक मार्च निकालने और लाल किले पर सिख समुदाय के प्रतीक निशान साहिब को फहराने की तारीफ की है. सिद्धू मूसेवाला के पिता ने बताया कि उनके बेटे के कई गाने रिलीज के मंच पर हैं. सिद्धू ने और भी कई गाने लिखे हैं. ये सभी गाने एक के बाद एक रिलीज किए जाएंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!