जल्द भारतीय बाजारों में दस्तक देगी Toyota Hyryder SUV, इन कारों को मिलेगी कड़ी टक्कर

ऑटोमोबाइल डेस्क, Toyota Hyryder SUV | कंपनी ने अपकमिंग कार का नया टीचर जारी किया है. कंपनी इस नई अपकमिंग कार को 1 जुलाई को पेश करने वाली है. इस कार का प्रोडक्शन अगस्त महीने में कर्नाटक में शुरू हो जाएगा. कंपनी की तरफ से हाल ही में इस कार का एक नया टीचर जारी किया गया था जिसमें कार से जुड़ी हुई डिटेल के बारे में खुलासा किया गया. आज की इस खबर में हम आपको टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइडर एसयूवी के बारे में बताएंगे.

toyota

जल्द बाजारों में दस्तक देगी टोयोटा की यह कार 

इस कार के टीजर में स्पोर्टी ब्लैक पैटर्न के साथ नई डिजाइन की ग्रिल, LED DEL’S के साथ LED प्रोजेक्टर हैंडलैंप, ब्लैक ORVMs, बॉडी- कलर्ड डोर हैंडल आदि दिखाई दे रहे है. वही फ्रंट ग्रिल के ठीक ऊपर एसयूवी में चमकदार ब्लैक क्लैडिंग है, जिसमें स्प्लिट क्रोम बार है और बीच में सिग्नेचर बैज है. वहीं वाहन निर्माता कंपनी की तरफ से पुष्टि की गई की आने वाली नई कार मिडसाइज एक्सयूवी एक हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ आएगी. वही इस कार के इंजन की बात की जाए तो इसमें 1.5 K15C डूअल नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन होगा.

मोटर को माइल्ड और स्ट्रान्ग हाइब्रिड तकनीक के साथ पेश किया गया है. वही माइल्ड हाइब्रिड तकनीक 103bhp और 137Nm के लिए होगा, उसके बाद वाला 115bhp की पावर जनरेट करेगा. इस कार के ट्रांसमिशन की बात की जाए तो टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइडर एसयुवी में 6 स्पीड का मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक और ई -सीवीटी गियर बॉक्स होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!