हरियाणा की 16 वर्षीय बेटी नेहा ने दंगल में जीता भारत कुमारी का खिताब, तीन पीढ़ियों का पहलवानी से नाता

चरखी दादरी | दंगल फिल्म का जिक्र करते ही हम सबके सामने हरियाणा के चरखी दादरी जिले के गांव बलाली की रहने वाली तीन बहनें गीता, बबीता और विनेश फोगाट का नाम जेहन में ताजा हो जाता है. गांव की मिट्टी के अखाड़े से निकलकर इन तीनों बहनों ने न केवल देश बल्कि विदेशों में भी दंगल गर्ल के नाम से अपनी खास पहचान बनाई है. अब इसी गांव की एक और बेटी ने दंगल में अपना दमखम दिखाते हुए महज 16 साल की उम्र में ही भारत कुमारी का खिताब जीतकर नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है.

Neha Kusti

वाराणसी मंडल के मिर्जापुर में 28 अक्टूबर को संपन्न हुई राष्ट्रस्तरीय कुश्ती स्पर्धा में बलाली गांव के पूर्व सरपंच अमित सांगवान की बेटी नेहा सांगवान ने दंगल जीतकर यह उपलब्धि हासिल की है. नेहा ने जहां बलाली बहनों से प्रेरणा ली. वहीं, द्रोणाचार्य अवार्डी महाबीर फोगाट से पहलवानी के गुर सिखते हुए इस मुकाम को हासिल कर दिखाया है.

तीन पीढ़ियों का पहलवानी से नाता

बता दें कि पहलवान नेहा ने अपने परिवार की पहलवानी की परम्परा को तीसरी पीढ़ी में भी बरकरार रखा है. उनके दादा करतार सिंह अपने समय के नामचीन पहलवान थे तो वहीं उनके पिता पूर्व सरपंच अमित का भी अखाड़े से विशेष लगाव रहा है. उनके बाद, नेहा ने परिवार से प्रेरणा लेते 7 साल की उम्र में कुश्ती खेलने की शुरुआत द्रोणाचार्य अवॉर्डी पहलवान महाबीर फोगाट के अखाड़े से की. नेहा ने भारत कुमारी के खिताबी मुकाबले में फरीदाबाद की नेहा को 8- 1 के बड़े अंतर से हराया.

16 साल की उम्र में अनेक उपलब्धियां

नेहा सांगवान (Neha Sangwan) नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर 10 गोल्ड सहित 11 पदक अपने नाम कर चुकी हैं. उन्होंने 2018 में राष्ट्रीय खेलों, 2022 में राष्ट्रीय सब- जूनियर कुश्ती चैंपियनशिप, 2022 में एशियन चैंपियनशिप, 2022 में राष्ट्रीय फेडरेशन प्रतियोगिता और 2022 में राष्ट्रीय स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता है.

इसके अलावा मार्च 2023 में सब- जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता और जून 2023 में किर्गिस्तान में आयोजित सब- जूनियर एशियन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर हरियाणा का गौरव बढ़ाया है. बेटी की इस कामयाबी पर परिवार में खुशियां छाई हुई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!