हरियाणा की ये सड़क बनेगी फोरलेन, जाने कब तक होगा काम शुरू

चंडीगढ़ | उपमुख्यमंत्री हरियाणा सरकार दुष्यंत चौटाला ने विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान जानकारी देते हुए कहा कि दादरी- महेन्द्रगढ़ सड़क को फोरलेन किया जाएगा. इसकी चौड़ाई 7 मीटर से बढ़ाकर 10 मीटर की जाएगी. वहीं महेन्द्रगढ़ जिला के मंडौला- नारनौल राज्य मार्ग का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा.

Smart Sadak Road

उन्होंने बताया कि प्रस्तावित मड़ौला -नारनौल राष्ट्रीय राजमार्ग था. सरकार ने केंद्र सरकार को पत्र लिखा जिसमें इस रोड को डी- नोटिफाई करने का अनुरोध था . केन्द्र सरकार ने 18 जुन 2020 को डी -नोटिफाई कर दिया. हालांकि सरकार को इसे अभी आधिकारिक रूप से सौंपा नहीं गया है. बावजूद इसके सरकार ने स्पेशल पैकेज से पैच वर्क शुरू कर दिया है, जो अगले महीने के अंत तक पुरा हो जाएगा. दादरी-महेन्द्रगढ़ सड़क के पैच वर्क के लिए सरकार ने 17.70 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं.

पैरालंपिक खिलाड़ियों को भी प्रथम श्रेणी की नौकरी

खेल राज्य मंत्री संदीप सिंह ने सदन में बताया कि अब पैरालंपिक व पैरा एथलीट खिलाड़ियों को भी प्रथम श्रेणी की नौकरी मिलेगी. ओलम्पिक, ऐशियन व कामनवेल्थ जैसी प्रतियोगिताओं में पदक जीतने वाले इन खिलाड़ियों को सामान्य श्रेणी की तर्ज पर लाभ मिलेंगे. इन खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एक बार फिर खेल नीति में बदलाव किया है. संदीप सिंह ने खेल नीति में बदलाव करने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त किया है. 24 फरवरी 2021 को पैरालंपिक व पैरा खिलाड़ियों ने खेल नीति के तहत सामान्य श्रेणी के समान लाभ देने की मांग की थी.

बरोदा विधानसभा क्षेत्र में नहीं रहेगी विकास की कमी

बरोदा विधायक इंदु राज नरवाल के सवालों के जवाब में उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि बरोदा विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी. गांव बुटाना,शामडी, गंगाना, चिढ़ाना व मुंडलाना में ‘ रिवर यमुना एक्शन प्लान’ व ‘ स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण’ योजना के तहत दुसरे फेज का काम चल रहा है. इसकी लागत 2.80 करोड़ रुपए है.

गांव भावड व रिढाना में ‘ रिवर यमुना एक्शन प्लान’ के तहत ही गंदे पानी की निकासी का एस्टिमेट बनाया है और इन कार्यों पर 1.85 करोड़ रुपए लागत आएगी. उन्होंने नरवाल को भरोसा दिलाया कि आगे भी इसी तरह बरोदा विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की गति में तेजी लाई जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!