चरखी दादरी: पति की मौत से बाद शर्मिला ने नहीं मानी हार, 200 मेडल भी जीते; अब दिल्ली में बनी चालक

चरखी दादरी | हरियाणा के चरखी दादरी में एक महिला एथलीट ने अपने आत्मविश्वास और दृढ़ संकल्प से सबका दिल जीत लिया. पति की मौत के बाद हर पत्नी टूट जाती हैं, मगर झोझूकलां निवासी शर्मिला सांगवान हमेशा आगे बढ़ती रहीं. अपने पति की मौत के सदमे से उभरकर न केवल परिवार को संभाला बल्कि खेल क्षेत्र में अपनी प्रतिभा के दम पर 200 मेडल भी हासिल किए.

Sharmila Sangwan Charkhi Dadri

सड़कों पर चला रहीं डीटीसी

मौजूदा समय में अंतरराष्ट्रीय एथलीट शर्मिला दिल्ली की सड़कों पर डीटीसी बस भी चला रही हैं. वह एक माह से डीटीसी में ड्राइवर के पद पर कार्यरत है. ड्यूटी के लिए वह दोपहर 1:30 बजे जाती हैं और रात को 10 बजे उनकी छुट्टी होती है. शर्मिला ने बताया कि साल 2022 में उन्होंने बुराड़ी से दो महीने की ट्रेनिंग ली और भारी वाहन चलाने का लाइसेंस हासिल कर लिया.

पिछले साल शर्मिला बनाया रिकॉर्ड

पिछले साल शर्मिला ने 24 घंटे में 1489.4 किलोमीटर की दूरी तय कर राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था. उन्होंने बताया कि 22 टायर वाली ट्रॉलियां उसी रास्ते से पानीपत से बीकानेर और बीकानेर से फतेहाबाद और वापस पानीपत तक पहुंचाई थी. उन्होंने बताया कि यह दूरी 27 घंटे में तय करने का रिकॉर्ड था, लेकिन उन्होंने यह दूरी 24 घंटे में तय की.

शर्मिला ने बताया कि उन्होंने साल 2019 में खेलना शुरू किया था. खेलने की प्रेरणा भी अपनी दादी रामबाई से मिली. बता दें, वह 3 किलोमीटर और 5 किलोमीटर की दौड़ और गोला फेंक में अपना हुनर दिखा रही हैं.

शर्मिला करी रही वकालत की पढ़ाई

12वीं पास शर्मिला फिलहाल BA, LLB भी कर रही हैं. उन्होंने बताया कि उनके पिता मांगेराम किसान हैं. 1999 में शर्मिला की शादी झज्जर जिले के खानपुर खुर्द गांव निवासी जयसिंह से हुई थी. शादी के 7 साल बाद ही उनके पति की मृत्यु हो गई. फिर मायके चली गई. इस शादी से उनकी दो बेटियां हुई. बड़ी बेटी फिलहाल पायलट बनने की तैयारी कर रही है, जबकि छोटी बेटी 11वीं क्लास में पढ़ रही है.

प्रतिभाशाली महिला एथलीट हैं शर्मिला

शर्मिला सांगवान भी एक प्रतिभाशाली महिला एथलीट हैं. उन्होंने राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में 21 पदक, राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में 169 पदक और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में 10 पदक जीते हैं. वह 106 साल की दिग्गज खिलाड़ी रामबाई की भाभी हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!