IPL एक ओवर में 6 छक्के जड़ने से चूका हरियाणा का छोरा, शारजाह में मचाया धमाल

चरखी दादरी I कल रात को यूएएई के शारजाह में हुए आईपील के एक मैच में हरियाणा का युवा आलराउंडर राहुल तेवतिया एक ओवर में 5 छक्के लगाकर क्रिकेट की दुनियां में छा गया है.Rahul Tewatia

हरियाणा के फरीदाबाद के सीही में जन्मे वर्तमान में सेक्टर 8 के निवासी 27 वर्षीय राहुल जिला कोर्ट में प्रैक्टिस करने वाले एडवोकेट पिता का लाल है जिसने कल रात किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ यह कारनामा किया. राहुल बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज और दाहिने हाथ के लेग ब्रेक गेंदबाज है.

राहुल 2013 से हरियाणा की तरफ से रणजी खेल रहे है और अलग अलग स्तर पर 50 टी-20 मैचों में 2 अर्द्धशतक समेत 691 रन बना चुके है वहीं गेंदबाजी में भी 33 विकेट ले चुके है.

कल रात को पहली 19 गेंदों पर मात्र 8 रन बनाने वाले राहुल तेवतिया ने अंतिम 12 गेंदों पर 45 रन कि ताबड़तोड़ पारी खेल कर अपनी टीम को आईपील इतिहास की लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़ी जीत दिला दी.

हरियाण के इस युवा छोरे ने वेस्टइंडीज के शेल्डन कॉर्टेल के ओवर में पहली 4 गेंदों पर 4 छक्के और अंतिम गेंद पर छक्का लगाकर 5 छक्कों समेत 30 रन बटोरे तथा अगले ओवर में फिर एक छक्का लगाकर अपनी टीम को असंभव सी दिख रही जीत को 3 गेंद शेष रहते हासिल करने में योगदान किया.

पिछले सीजन में 3 करोड़ रुपये में दिल्ली कैपिटल्स ने राहुल को खरीदा था लेकिन इस बार वो राजस्थान के लिए जलवे बिखेर रहे है. पिछले हाई स्कोरिंग मैच में चेन्नई के विरुद्ध तेवतिया ने 4 ओवर में 37 रन देकर किफायती गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिए थे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!