IPL आज रोहित और कोहली के बीच दुबई में होगा धमाकेदार मैच, जाने किन खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर

रोहतक I आज रात 7:30 बजे से भारतीय कप्तान विराट कोहली और आईपील के सबसे सफल कप्तान रोहित शर्मा के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मैच होगा. अब तक दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीता और एक-एक मे हार मिली है. अंक तालिका में मुंबई 2 अंको के साथ चौथे और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु भी 2 अंकों के साथ सातवें स्थान पर मौजूद है. रोहित की टीम बेहतर रन रेट के आधार पर चौथे स्थान पर है.

Virat Kohli

बेंगलुरु की तरफ से बल्लेबाजी में सबकी नजर युवा ओपनर बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल पर होगी जिन्होंने अपने पदार्पण मैच में 56 रन की पारी खेली थी हालांकि अगले मैच में वो कुछ खास नहीं कर पाए. वहीं कोहली का बल्ला अभी तक खामोश रहा है. डिविलियर्स ने पहले मैच में अर्द्धशतक लगाया और वो अच्छी फार्म में है. वहीं युवा ऑल राउंडर शिवम दुबे भी बड़ी हिट लगाने के लिए जाने जाते है पर अभी तक उनका बल्ला खामोश रहा है. कोहली की टीम में सुंदर, शिवम ऑल राउंडर है जो गेंदबाजी में भी कमाल दिखा सकते है.

वहीं युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी, उमेश यादव और स्टेन भी अब तक उम्मीद के अनुसार गेंदबाजी नही कर पाये है और स्टेन की गेंदों पर राहुल ने पिछले मैच में जबरदस्त प्रहार किए थे जिससे वे 4 ओवर में 57 रन दे बैठे थे.

वहीं मुंबई के लिए स्वयं कप्तान रोहित शानदार फार्म में है व लास्ट मैच में 80 रन बनाए थे जिसमें 6 छक्के शामिल थे. वहीं पोलार्ड, पंड्या ब्रदर और सौरभ तिवारी पर भी सबकी नजर रहेगी जबकि द अफ्रीकी विकेटकीपर बल्लेबाज क्वान्टन डी कॉक पर भी सबकी उम्मीद है कि वे अच्छी शुरुआत दे.

वहीँ गेंदबाजी में क्रुणाल, हार्दिक, पोलार्ड, पेटिंसन, चाहर, बोल्ट और बुमराह के रूप में विश्वस्तरीय बॉलर के विकल्प रोहित के पास उपलब्ध है.

दोनों टीमों का आकलन कर तो रोहित की टीम में हार्दिक, क्रुणाल पोलार्ड के रूप में ऑल राउंडर की भरमार होने के कारण पलड़ा भारी नज़र आ रहा है लेकिन किसी भी टीम के अकेले छक्के छुड़ा देने वाले कोहली किसी भी मैच का पासा अकेले पलटने में माहिर है. इसलिए आज बेहद रोमांचक मैच का सब क्रिकेट प्रेमियों को बेसब्री से इंतज़ार है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!