Farmers Protest: किसानों की मौत को लेकर सत्यपाल मलिक का पीएम मोदी पर बड़ा खुलासा, जानकर हैरान रह जाएंगे आप

चरखी दादरी । मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल सिंह मलिक रविवार को हरियाणा दौरें के दौरान चरखी दादरी पहुंचे. इस दौरान चरखी दादरी रेस्ट हाउस में लोगों से बातचीत करते हुए उन्होंने खुलकर किसानों का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि किसानों व समाज के लिए मैं हमेशा आगे रहा हूं और आगे भी हमेशा अग्रणी खड़ा मिलूंगा. उन्होंने कहा कि किसानों के हितों के साथ कोई खिलवाड़ हुआं तो वे राज्यपाल तो क्या, इससे भी बड़े पद को छोड़ने में एक मिनट की देरी नहीं करेंगे. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ अपनी लड़ाई की कहानी भी साझा की.

STAYPAL MALIK

बहुत घमंड में थे मोदी

राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने बताया कि एक बार वो किसानों की मौत पर चर्चा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) से मुलाकात करने पहुंचे. इस दौरान 5 मिनट की मुलाकात में ही उनकी पीएम मोदी से लड़ाई हो गई. मैंने प्रधानमंत्री जी से कहा कि हमारे 500 किसान मर चुके हैं लेकिन प्रधानमंत्री जी ने जो जवाब दिया उसे सुनकर मैं हैरान रह गया.

सत्यपाल मलिक ने बताया कि पीएम मोदी उस समय बहुत घमंड में थे. किसानों की मौत पर उन्होंने कहा कि क्या वो मेरे लिए मरे हैं. पीएम मोदी ने उन्हें जवाब दिया कि कुत्ता भी मरता है तो चिठ्ठी लिख देते हों. इसके बाद मैंने प्रधानमंत्री जी से कहा कि आप देश के राजा हों,इन लोगों ने आपको वोट देकर ताकत देने का काम किया है. अब इनकी फिक्र करना भी आपकी जिम्मेदारी है. इसके बाद पीएम मोदी ने उन्हें गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से बात करने के लिए कह दिया.

फिर खड़ा हो सकता है किसान आंदोलन

राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने इस बातचीत के दौरान कहा कि सरकार को बिना देरी किए एमएसपी (MSP) पर गारंटी कानून बना देना चाहिए. इसके अलावा किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने चाहिए. उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन समाप्त नहीं हुआ है बल्कि स्थगित हुआ है. अगर किसानों की मांगों को पूरा नहीं किया गया तो फिर से आंदोलन खड़ा हो सकता है.

वहीं भिवानी जिले के डाडम में पहाड़ खिसकने से हुएं हादसे पर दुःख प्रकट करते हुए सत्यपाल मलिक ने कहा कि खनन करने वाले कायदे-कानूनों की जमकर धज्जियां उड़ाते हैं. पूरा सिस्टम भ्रष्टाचार से लिप्त है. उन्होंने इस मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!