हरियाणा में सतगामा खाप के 2 गांवों ने भुलाई 45 साल पुरानी दुश्मनी, प्रधानी को लेकर छिड़ा था विवाद

चरखी दादरी | हरियाणा के चरखी दादरी जिले में सतगामा खाप, जो सूबे में भाईचारे का बड़ी प्रतीक मानी जाती है. उसके 2 गांव इमलोटा और भागवी दोनों को एक- दूसरे के सुख- दुख का सारथी होना चाहिए, लेकिन यहां परिस्थितियां बिल्कुल विपरीत थी. दोनों गांवों के लोग एक- दूसरे की शक्ल देखना तक पसंद नहीं करते थे और बात- बात पर मारपीट की नौबत खड़ी हो जाती थी. प्रधानी को लेकर दोनों गांवों के बीच पनपी नफरत का सिलसिला बदस्तूर जारी था. इस स्थिति से दोनों गांवों के प्रगतिशील युवा आहत थे.

Charkhi Dadri News

नए सिरे से शुरूआत का वादा

ऐसे हालातों में ईमानदार कोशिश की जरूरत थी और गत शुक्रवार को यह कोशिश रंग लाई और दोनों गांवों पंचायत में बैठे. तमाम गिले- शिकवे भुलाकर दोनों गांवों के लोग साथ आए तो नफरत भरी आंखों में एक- दूसरे के लिए प्रेम झलक उठा. इमलौटा में हुई पंचायत में दोनों गांवों ने तय किया कि पुरानी बातों को भुलाकर नए सिरे से साथ चलने की शुरुआत करेंगे.

कहां से शुरू हुआ था विवाद

करीब 45 साल पहले सतगामा खाप के प्रधानी पद को लेकर ये विवाद पनपा था. इस संबंध में कई बार पंचायतें हुई लेकिन कोई सकारात्मक परिणाम नहीं निकला. अनेक बार खाप पंचायतों ने विवाद का हल निकालने की कोशिश की, लेकिन स्थिति ज्यों कि त्यों बनी रही. इस विवाद में आग में घी डालने का काम तब हुआ जब जब कुछ साल पहले सांतौर गांव में इक्कठा होकर कुछ गांव के लोगों ने अलग प्रधान का चुनाव कर लिया. इससे हालात और ज्यादा बिगड़ गए.

अधिवक्ता संजीव तक्षक ने बताया कि पूर्व में हुई घटनाओं की वजह से दोनों गांवों व सतगामा खाप के सभी लोगों को काफी नुकसान हुआ है. पिछले करीब 6 महीने से दोनों गांवों की युवा पीढ़ी सकारात्मक पहल में जुटी हुई थी, जो आखिरकार दोनों गांवों की पंचायतों व प्रमुख लोगों के प्रयास से सिरे चढ़ पाई. दोनों गांवों के लोगों की सहमति के बाद इमलोटा गांव के बस स्टैंड वाली चौपाल में प्रबुद्धजन एकत्रित हुए और सकारात्मक पहल की.

आगे से नहीं रहेगा कोई मनमुटाव

दोनों गांवों के गणमान्य व्यक्तियों ने कहा कि पीछे जो बातें विवाद का कारण बनी थी, उनकी भविष्य में कोई चर्चा नहीं की जाएगी और दोनों गांवों के लोग एक- दूसरे के सुख- दुख के भागीदार बनेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!