पटवारी के रिश्वत लेने का वीडियो हुआ वायरल, उपायुक्त ने तुरंत प्रभाव से किया पटवारी को निलंबित

चरखी दादरी | जिले के गांव असवारी में तैनात पटवारी द्वारा रिश्वत लेने का मामला सामने आया है. बता दे कि पटवारी ने इंतकाल दर्ज करने के नाम पर ढाई हजार रुपए की रिश्वत ली है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पटवारी रिश्वत लेते हुए नजर आ रहा है.

Jail

शिकायत के तुरंत प्रभाव से किया गया पटवारी को निलंबित

इस मामले में तुरंत संज्ञान लेते हुए जिला उपायुक्त ने पटवारी को निलंबित कर दिया. दादरी सिटी थाने मे पुलिस ने पटवारी के खिलाफ मामला दर्ज किया है. शिकायतकर्ता संजीव तक्षक एडवोकेट ने बताया कि गांव असवारी में उनके परिजनों की की जमीन है. पटवारी द्वारा उस जमीन का इंतकाल दर्ज करने के नाम पर ₹10000 की रिश्वत मांगी गई थी, लेकिन बाद में ढाई हजार रूपये में सौदा तय किया गया. जिस पर उन्होंने वीडियो बना ली. जिसमें पटवारी ढाई हजार रुपए रिश्वत लेते हुए नजर आ रहा है. पटवारी द्वारा रिश्वत लेने के बाद संजीव तक्षक एडवोकेट द्वारा मामले की शिकायत सिटी थाने व जिला उपायुक्त से की गई.

एसडीएम द्वारा की जाएगी मामले की जांच

उपायुक्त राजेश जोगपल द्वारा जारी आदेशों के अनुसार शिकायत व वीडियो के तुरंत प्रभाव से पटवारी को निलंबित कर दिया गया है. उपायुक्त ने बताया कि इस मामले की आगे जांच एसडीएम द्वारा की जाएगी. निलंबन अवधि के दौरान उक्त पटवारी का मुख्यालय कार्यकाल मंडल अधिकारी नागरिक दादरी में होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!