बिग ब्रेकिंग: मुख्यमंत्री की करनाल महापंचायत में किसान-पुलिस की जबरदस्त भिड़ंत, दागे गए आंसू गैस के गोले

करनाल | बीजेपी की ओर से हरियाणा के करनाल जिले के कैमला गांव में किसान महापंचायत रैली बुलाई गई थी. किसानों द्वारा इस महापंचायत रैली का जमकर विरोध किया गया. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर इस रैली को संबोधित करने वाले थे. परंतु हजारों की संख्या में गुस्साए किसान उनका विरोध करने के लिए निर्धारित स्थल पर एकत्रित हो गये.

Haryana CM Press Conference

पुलिस ने की ठंडे पानी की बौछार, दागे आंसू गैस के गोले

किसानों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस द्वारा कड़ी मशक्कत की गई. परंतु हजारों की संख्या में किसान पुलिस के काबू नहीं आए. किसानों ने पुलिस की एक नहीं मानी. उग्र किसानों पर पुलिस द्वारा आंसू गैस के गोले दागे गए और ठंडे पानी की बौछारें की गई. इस वजह से वहां पर तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गई.

खट्टर पर सुरजेवाला ने किया राजनीतिक हमला

इसी बीच हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पर कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने हमला किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि माननीय मनोहर लाल जी करनाल के कैमला गांव में किसान महापंचायत का यह ढोंग बंद कर दीजिए. अन्नदाताओं की भावनाओं एवं संवेदना से खिलवाड़ कर कानून व्यवस्था को बिगाड़ने की साजिश बंद करें. अगर बात ही करनी है तो पिछले 46 दिनों से सीमाओं पर धरना दे रहे किसानों से कीजिए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!