हरियाणा में कोरोना की दूसरी लहर, पिछले 24 घंटे में मिले इतने केस

चंडीगढ़ । हरियाणा में कोरोना वायरस लगातार बढ़ता ही जा रहा है. अब स्कूल कॉलेजों में कोरोना के मामले पाए जाने लगे हैं. विद्यार्थियों को कोरोना वायरस शिकार बनाता जा रहा है. हरियाणा में बढ़ रहे कोरोना के पीछे का कारण है- लोगों का इसके प्रति गंभीर नहीं होना. हरियाणा में रविवार को कोरोना के 1904 मामले सामने आए हैं और करोना से 7 लोगों की मृत्यु भी हो गई है. इसके साथ ही 1110 लोगों ने करोना को हरा दिया है.

Corona Lab

अब हरियाणा में कोरोना के कुल 298133 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 282368 लोग ठीक हो चुके हैं और 3191 लोगों की मृत्यु हो चुकी है. अभी प्रदेश में 12574 सक्रिय मामले हैं और कोरोना वायरस की रिकवरी दर 94.71% है. अभी तक हरियाणा में 1868130 लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जा चुका है.

कल इन जिलों में पाए कोरोना के इतने मामले

गुरुग्राम 555, फरीदाबाद 151, सोनीपत 72, हिसार 45, अंबाला 114, करनाल 185, पानीपत 142, रोहतक 51, रेवाड़ी 4, पंचकूला 200, कुरुक्षेत्र 135, यमुनानगर 98, सिरसा 31, महेंद्रगढ़ 5, भिवानी 16, झज्जर 38, पलवल 12, फतेहाबाद 3, कैथल 6, जींद 34, नूंह 2, चरखी दादरी 5

18.68 लाख लोगों को लगाई कोरोना वैक्सीन

कल हरियाणा स्वास्थ्य विभाग के द्वारा पूरे हरियाणा में कोरोना वैक्सीन के 34304 टीके लगाए गए. अब तक पूरे हरियाणा में कुल 18.68 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जा चुका है. स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा के अनुसार हरियाणा का स्वास्थ्य विभाग प्रदेश के प्रत्येक नागरिक को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जाना सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहा है. पूरे हरियाणा में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए 524 केंद्र बनाए गए हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!