हरियाणा के इन 9 जिलो मे तेजी से बढ़ रहा है कोरोना, देखे जिलो के नाम

पंचकूला । हरियाणा में कोंरोना के मामले एक बार फिर से तेजी से बढ़ रहे हैं. 9 जिलों में कोंरोना महामारी ने फिर से पांव पसार लिए हैं. बता दें कि शनिवार को कोरोना के 323 नए मामले सामने आए. तीन व्यक्तियों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई.

CORONA

इन जिलों में बढ़ रही है कोंरोना के केसो की संख्या 

करनाल, गुरुग्राम, कुरुक्षेत्र,अंबाला, पंचकूला,फरीदाबाद, व पानीपत महामारी के हॉट स्पॉट बने हुए है. शुक्रवार के मुकाबले शनिवार कों नए मामलों व मौत के मामलों में तेजी देखी गई. बता दें कि शुक्रवार को कोंरोना के 233 नए मामले सामने आए थे. जिसमे एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. शनिवार को 323 नए मामले सामने आए, जिसमें तीन व्यक्तियों की मौत हो गई. गुरुग्राम में शनिवार को 48, फरीदाबाद में 23, अंबाला में 36,करनाल में 58, पानीपत में 23, पंचकूला में 35, कुरुक्षेत्र में 42, यमुनानगर में 15 व फतेहाबाद में 13 मामले सामने आए. वही नए मामलों की संख्या में कैथल में 7, चरखी दादरी में 5, सिरसा में 4, झज्जर -रोहतक मे 1, रेवाड़ी मे 2, सोनीपत – हिसार मे 2 मामले सामने आए.

इन 5 जिलों में एक भी मामला सामने नहीं आया

महेंद्रगढ़ भिवानी, पलवल,जींद,नहुँ में कोई भी नया केस सामने नहीं आया. वही करनाल,हिसार, व फरीदाबाद में 1- 1 संक्रमित ने दम तोड़ा. वही रिकवरी रेट98.18% रही. सक्रिय मामले बढ़कर 1898 हो गए हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!