हरियाणा सरकार ने दिया लिया बड़ा फैसला, अब हर एक गांव में होगी कोरोना की जांच

चंडीगढ़ | आज मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ हरियाणा पंचायत भवन में बैठक हुई. आज हुई इस बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रशिक्षु डॉक्टरों के नेतृत्व में 8000 टीमों का गठन किया जाएगा.इनमें आंगनवाड़ी,आशा वर्कर और स्वास्थ्य कार्यकर्ता शामिल होंगे. गौरतलब है कि अब कोरोना महामारी का संक्रमण धीरे-धीरे गांव की तरफ पैर पसार रहा है.अब से पहले तक यह महामारी सिर्फ शहरों तक ही सीमित थी.

Webp.net compress image 11

अब काफी संख्या में संक्रमण के मामले गांव में भी देखने को मिल रहे हैं. इसीलिए ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोनावायरस संक्रमण में इजाफा होते हुए देख मुख्यमंत्री श्री खट्टर ने हरियाणा पंचायत विभाग और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि 8000 टीमों का गठन किया जाएगा जिनका नेतृत्व प्रशिक्षु डॉ करेंगे और इन टीमों में आशा,आंगनवाड़ी और स्वास्थ्य कार्यकर्ता शामिल होंगे. इसके साथ ही मुख्यमंत्री खट्टर ने आदेश दिए कि ग्रामीण इलाकों में कोरोना टेस्टिंग हर घर तक पहुंचाई जाए. एक और अहम आदेश उन्होंने दिया कि जितने भी पत्रकार हैं उन सभी को कोरोना से बचाव के टीके लगाए जाएं इसके लिए सभी जिलों के मीडिया केंद्रों पर टीकाकरण की शुरुआत कर दी जाए.

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री खट्टर, उनके मंत्रीगण सभी अधिकारियों के साथ कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लगातार जमीनी स्तर पर स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं की देखरेख कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज एक बैठक आयोजित की गई जिसमें बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर चिंता जताई गई.इसे रोकने के लिए उपयुक्त दिशा निर्देश देते हुए श्री खट्टर ने जमीनी स्तर पर काम करने को कहा. इसके लिए प्रशिक्षु डॉक्टरों की निगरानी में 8000 टीमें गठन करने का आदेश दिया गया. गांव में धर्मशाला, सरकारी स्कूलों या आयुष केंद्रों को आइसोलेशन सेंटर में बदलने के लिए आदेश दिए गए.

इसके अलावा श्री खट्टर ने कहा कि पत्रकार लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं और इन्हें संक्रमण का खतरा ज्यादा है. इसलिए सरकार का मानना है कि सभी पत्रकारों को भी प्रदेश में अनिवार्य रूप से कोविड-19 से बचाव  का टीका लगाया जाए क्योंकि इन्हीं संक्रमण का सबसे ज्यादा खतरा रहता है. इसके लिए जिला मुख्यालय स्तर पर पत्रकारों के टीकाकरण के लिए उचित व्यवस्था जल्द ही बना ली जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!