हरियाणा में समाप्ति की ओर लॉकडाउन, क्या आगे बढ़ सकता है लॉकडाउन

चंडीगढ़ | हरियाणा में जैसे- जैसे लाकडाउन अवधि का समय समाप्ति की ओर है, वैसे- वैसे प्रदेशवासियों को यह डर सता रहा है कि सरकार लाकडाउन समाप्त करेंगी या अवधि को कुछ समय के लिए और बढ़ाएगी. फिलहाल प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए तो यही आशंका जताई जा रही है और लाकडाउन आगे बढ़ेगा. हालांकि इस पर अंतिम निर्णय तो सरकार को ही लेना है. आपको बता दें कि लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सरकार ने 3 मई से हरियाणा में लाकडाउन लगाया था.

LOCKDOWN MARKET BAJAR

लाकडाउन की घोषणा के वक्त मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए कहा था कि बेशक वह एक सप्ताह का लाकडाउन लगा रहे हैं, पर हमें यह कदम मजबूरी में उठाना पड़ रहा है.

इस रविवार लाकडाउन अवधि समाप्त होने जा रही है तो प्रदेशवासियों के मन में फिर से लाकडाउन अवधि आगे बढ़ने का डर सता रहा है. ऐसे में अगर वर्तमान में कोरोना महामारी की बात की जाए तो शुक्रवार को प्रदेश में पहली बार 13583 मरीज एक दिन में ठीक हुए हैं. वहीं पोजिटिव केसों की संख्या 14052 है, जबकि 164 लोगों की मौत हुई है.

फिलहाल प्रदेश में 10 मई की सुबह तक लाकडाउन है. हालांकि किसी ने सोशल मीडिया पर फेंक ट्वीट जारी कर 20 मई तक लाकडाउन बढ़ने का मैसेज किया था,जिस पर संज्ञान लेते हुए स्वास्थ्य एवं गृह मंत्री अनिल विज ने डीजीपी अशोक कुमार यादव से इस मामले में दोषी के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!