चकबंदी विभाग हरियाणा में आई डीसी रेट पर नौकरी, यहाँ से भरे अपना फॉर्म

पंचकूला । चकबंदी विभाग हरियाणा पंचकूला ने सहायक में लेखाकार के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. पुरुष और महिला दोनों हीं इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. यह आवेदन अनुबंध आधार पर निमंत्रित के गए हैं.पदों के बारे में विस्तृत जानकारी आगे दी गई है.

chakbandi vibhag panchukla job 2021

शैक्षिक योग्यता

  • सहायक- इन पदों पर भर्ती होने वाले उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से प्रथम श्रेणी में स्नातक व उनके पास 1 साल का कंप्यूटर डिप्लोमा होना चाहिए.
  • लेखाकार- इन पदों पर भर्ती होने वाले उम्मीदवारकिसी मान्यता प्राप्त संस्थान से प्रथम श्रेणी में स्नातक तथा उनके पास 1 साल का कंप्यूटर डिप्लोमा होना चाहिए.

आयु सीमा

इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

वेतनमान

इन पदों पर भर्ती होने वाले उम्मीदवारों का वेतन नियम अनुसार तय किया जाएगा.

आवेदन पत्र

इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र या तो अपने शहर के फार्म विक्रेता से प्राप्त करें या फिर अधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड करें.

आवेदन का तरीका

इन पदों के लिए आवेदन का तरीका ऑफलाइन ही निर्धारित किया गया है.

आवेदन शुल्क

यह भर्तियां निशुल्क होंगे. इन पदों पर आवेदन के लिए कोई भी शुल्क देय नहीं होगा.

आवेदन भेजने का पता

इच्छुक व योग्य उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र निर्धारित किए गए प्रपत्र के अनुसार 13 मई 2021 तक या उससे पहले कार्यालय निदेशक,चकबंदी हरियाणा,बेज़ संख्या 25-26,सेक्टर -4 पंचकूला, 134112 के पते पर सभी आवश्यक दस्तावेजों की सत्यापित प्रतिलिपिओ के साथ साधारण डाक या फिर स्पीड पोस्ट के माध्यम से पहुंचा दें.

आवेदन के साथ भेजे जाने वाले दस्तावेज

  • शैक्षिक व व्यावसायिक योग्यता का प्रमाण पत्र
  • जन्मतिथि हेतु दसवीं का प्रमाण पत्र
  • यदि उम्मीदवार आरक्षित वर्ग से संबंधित है तो जाति प्रमाण पत्र
  • एक स्वयं का पता लिखा लिफाफा
  • कंप्यूटर प्रमाण पत्र
  • यदि कोई अनुभव है तो अनुभव प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि
  • ध्यान रहे कि उम्मीदवार अपने मूल प्रमाण पत्र आवेदन के साथ न भेजें तथा सभी दस्तावेजों की प्रतिलिपि ही आवेदन के साथ भेजें

अन्य सामान्य शर्ते व निर्देश

  • आवेदन वाले लिफाफे पर application for the post of अवश्य लिखें
  • आवेदन के सभी कॉलम स्पष्ट व हिंदी या अंग्रेजी के बड़े अक्षरों में भरे जाएं.
  • आवेदन में किसी भी प्रकार की कटिंग या और राइटिंग ना करें
  • साक्षात्कार में परीक्षा के लिए सभी उम्मीदवारों को अपने जोखिम व खर्चे पर आना होगा. तथा इसके लिए किसी भी उम्मीदवार को डीए या टीए नहीं दिया जाएगा.
  • आवेदकों को हरियाणा में फिल्ड कार्य हेतु कहीं पर भी भेजा जा सकता है.
  • इन पदों पर नियुक्ति हरियाणा सरकार की आउटसोर्सिंग पॉलिसी के अनुसार अनुबंध के आधार पर 1 साल के लिए की जाएगी, जिसे आगे बढ़ाया,घटाया या पूर्ण रूप से समाप्त भी किया जा सकता है.

अंतिम तिथि

इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 मई 2021 रखी गई है.

आवेदन पत्र

इच्छुक प्रार्थी आवेदन पत्र यहाँ से डाउनलोड करे. Click Here

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!