हरियाणा में टेस्ट कराने वाला हर चौथा व्यक्ति कोरोना संक्रमित, 100 से ज्यादा रोज हो रही मौत

चंडीगढ़ । हरियाणा में कोरोना संक्रमण के आंकड़े परेशानी पैदा करने वाले हैं. केंद्र और राज्य सरकार अपने-अपने स्तर पर इसकी रफ्तार को लगाम लगाने की कोशिश कर रहे हैं.परंतु आंकड़ों पर विश्लेषण किया जाए तो अंतर कुछ खास नजर नहीं आ रहा है. फिलहाल कोरोना संक्रमित मरीजों की तलाश में स्वास्थ्य विभाग ने अपनी जांच की रफ्तार तेज बढ़ा दी है. शनिवार को प्रदेश भर में 55 हज़ार 555 रिकॉर्ड लोगों के सैंपल लिए गए.

corona photo

टीकाकरण लगवाने वाले लोगों की संख्या 71 हज़ार 730 रही.जिनमें से 43 हज़ार 732 ने टीकाकरण की पहली खुराक ली.इसके साथ 27 हज़ार 998 लोगों ने टीकाकरण की दूसरी खुराक ली. पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश भर में 14 हजार 667 नए मरीज मिले हैं. राहत की बात यह है कि पिछले 24 घंटों में 14 हज़ार 366 लोग ठीक भी हुए हैं. इस दौरान 155 लोगों की मृत्यु भी हुई.

 हरियाणा में टेस्ट करवाने वाला हर चौथा व्यक्ति संक्रमित

यदि आंकड़ों की ही बात की जाए तो हरियाणा में संक्रमण दर 27.59 फीसद रही यानी कि अनुमान लगाया जाए तो प्रदेश में टेस्ट करवाने वाला हर एक चौथा व्यक्ति संक्रमित मिल रहा है. बीते चौबीस घंटों में होने वाली मौतों में जींद में सर्वाधिक 19, हिसार पानीपत में 16-16,भिवानी में 15, करनाल में 11,गुरुग्राम,फरीदाबाद, अंबाला और कैथल में 10-10, फतेहाबाद में 7,पंचकूला में 6, यमुनानगर और सिरसा में 5-5,नुहं और पलवल में चार 4-4 तथा झज्जर में 3 मौतें शामिल हैं.

हरियाणा के गुरुग्राम में सबसे अधिक 3441, फरीदाबाद में 1713, सोनीपत में 995, हिसार में 1465, अंबाला में 548, करनाल में 590, पानीपत में 488, रोहतक में 362, रेवाड़ी में 256, पंचकूला में 361, कुरुक्षेत्र में 302, यमुनानगर में 436, सिरसा में 684, महेंद्रगढ़ में 648, भिवानी में 717, झज्जर में 368, पलवल में 118, फतेहाबाद में 232, कैथल में 275, जींद में 436, नूंह में 110 और चरखी दादरी में 122 मरीज मिले।

इसके अलावा बात करें यदि पॉजिटिव रेट की तो यह बढ़कर 7.74 फीसद रिकवरी रेट 79.82% और मृत्यु दर 0.9 फीसद रहा. 1490 लोगों की हालत गंभीर है,जिनमें से 1223 लोग ऑक्सीजन और 267 लोग वेंटिलेटर पर हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!