हरियाणा के स्कूलों में नहीं थम रहा कोरोना, गुरुकुल की दस छात्राएं संक्रमित

कुरुक्षेत्र । कोविड-19 कोरोना महामारी दोबारा से हरियाणा में पैर पसार रही है। दिन-ब-दिन कोरोना के नए नए मामले सामने आ रहे हैं. बीच में कोरोना का फैलाव लगभग समाप्त हो चुका था परंतु अब कोरोना वायरस फिर से अपना सर उठा रहा है. प्रदेश के कई जिलों में प्रतिदिन कोरोना के नए नए मामले सामने आ रहे हैं. अब कोरोना वायरस मुख्य रूप से स्कूलों के विद्यार्थी को अपना निशाना बना रहा है.

School

कुरुक्षेत्र में हुआ कोरोना विस्फ़ोट

अब स्कूल के विद्यार्थी भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. कुरुक्षेत्र में बुधवार को अमातिर कन्या गुरुकुल की 10 छात्राएं कोरोना संक्रमित पाई गई है. साथ ही जिले में करोना के कुल 37 नए मामले सामने है. इससे पहले करनाल की कुंजपुरा में मंगलवार को 54 छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए थे. कुरुक्षेत्र के उप जिला सिविल सर्जन डॉ रमेश सभरवाल के अनुसार कोरोना संक्रमित पाई गई सभी छात्राएं स्वस्थ हैं. सभी छात्राओं को गुरुकुल में ही आइसोलेट किया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!