दो लाख से ज्यादा बच्चों ने निजी स्कूलों का दामन छोड़ लिया सरकारी स्कूलों में दाखिला

चंडीगढ़ । कोविड काल मे निजी स्कूलों को छोड़कर दो लाख से अधिक विद्यार्थियों ने सरकारी स्कूलों में दाखिला लिया. इनमें नौवीं कक्षा के विद्यार्थियों की संख्या सबसे ज्यादा है. यह जानकारी शिक्षा मंत्री कवरपाल द्वारा दी गई है. शिक्षा मंत्री सिविल सचिवालय में शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे.

SCHOOL STUDENT

बच्चों को दिए गए स्कूल आने से संबंधित जरूरी निर्देश

उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को म्यूच्यूअल ट्रांसफर कराने के इच्छुक जेबीटी शिक्षकों की समस्यायों के संबंध में ठोस कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही उन्होंने विभाग की नई योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट की भी जानकारी ली. शिक्षा मंत्री ने स्कूल में बच्चों को मोबाइल  लाने के संबंध में निर्देश जारी किए. उन्होंने स्पष्ट कहा कि जिन बच्चों को मोबाइल पर ऑनलाइन पढ़ाई करनी है,  वह घर से ही पढ़ाई करें. स्कूलों में मोबाइल फोन लाने की छूट नहीं दी जा सकती.

 

विभाग में लंबित पड़े मामलों में जल्दी तेजी लाई जाए 

शिक्षा मंत्री ने कहा कि विभाग में लंबित पड़े भर्ती के मामलों में तेजी लाई जाए. इसके लिए जो भी कानूनी पेचीदगिया आड़े आ सकती है,उनका जल्द ही समाधान किया जाए. इसके साथ ही उन्होंने विभाग में रिक्त पड़े ग्रुप डी के पदों पर भर्ती कराने के लिए प्रपोजल तैयार करने के लिए विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिए. ताकि समय रहते रिक्त पदों को भरा जा सके. साथ ही उन्होंने कहा कि शिक्षकों के तबादलों के मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाए. मॉडल संस्कृति स्कूलों के संबंध में समीक्षा के दौरान बैठक में बताया गया कि प्रदेश में शुरू किए गए 136 मॉडल स्कूलों में से 122 स्कूलों को सीबीएसई से मान्यता प्राप्त कर चुके है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!