बर्ड फ्लू को नियंत्रित करने के लिए मारी गई मुर्गियों का मुआवजा देगी हरियाणा सरकार

पंचकूला । हरियाणा सरकार बर्ड फ्लू को नियंत्रित करने के लिए पंचकूला, बरवाला व रायपुर रानी में मारी गई मुर्गियों के लिए मुआवजा देगी. हरियाणा सरकार ने यह जानकारी पोल्ट्री फार्म एसोसिएशन द्वारा पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में दाखिल याचिका पर सुनवाई के दौरान दी.

BIRDMURGIHEN

हरियाणा पोल्ट्री फार्म एसोसिएशन के अध्यक्ष दर्शन सिंह व अन्य ने बताया कि पंचकूला के डीसी ने बर्ड फ्लू को नियंत्रित करने के लिए पंचकूला, बरवाला व रायपुर रानी में मुर्गियों को मारने के आदेश दिए थे. 11 जनवरी 2021 के इस आदेश पर रोक लगाने के लिए हाईकोर्ट से अपील की गई थी.

उन्होंने बताया कि मुर्गियों को मारने से पहले जांच की जाएं कि मुर्गियां संक्रमित है या नहीं. यदि बिना जांच किए मुर्गियों को मारने का फैसला लिया जाता है तो इसकी अवज में उन्हें तुरंत मुआवजा मिलें.
मंगलवार को हरियाणा सरकार ने सुनवाई के दौरान आश्वस्त किया कि संक्रमण से सेनेटाइज की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. एक माह में नुकसान की भरपाई कर दी जाएगी. हाईकोर्ट ने कहा कि जब दोनों पक्षों में सहमति है तो इस प्रक्रिया को जल्द पूरा करके हाईकोर्ट को इसकी जानकारी दी जाएं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!