Courses After 12th Commerce: कॉमर्स विषय से 12वीं पास विद्यार्थियों के लिए बेस्ट कोर्सेज, पाए बेहतरीन नौकरी

नई दिल्ली, Courses After 12th Commerce | हाल ही में देश के सभी राज्यों में दसवीं और बारहवीं कक्षा के रिजल्ट घोषित हुए हैं. ऐसे में सभी विद्यार्थी दुविधा में है कि वह कौन से कोर्स में एडमिशन ले जिससे आगे चलकर उन्हें अच्छी सैलरी पैकेज में नौकरी मिल सके. 12वीं करने के बाद आपके सामने बहुत से करियर ऑप्शन आ जाते हैं. अब यह आप पर आधारित है कि आप कौन सा कोर्स पसंद करते हैं. ऐसे में अगर आपने 12वीं कक्षा कॉमर्स से पास की है तो आज हम आपको कुछ ऐसी कोर्सेज के बारे में जानकारी देंगे, जिन्हें करके आप अच्छी नौकरी पा सकते हैं.

College Students

B. Com (Bachelor Of Commerce)

कॉमर्स संकाय से 12वीं पास करने के बाद ज्यादातर विद्यार्थी बीकॉम में एडमिशन लेते हैं. यह 3 साल की डिग्री होती है. इसमें विद्यार्थियों को अकाउंट, इकोनॉमिक्स, सांख्यिकी इत्यादि के बारे में पढ़ाया जाता है. इसके बाद, आप आगे मास्टर डिग्री M. Com भी कर सकते है.

बीसीए (आईटी एंड सॉफ्टवेयर)

अगर आपकों कंप्यूटर पर कार्यक्रम करना अच्छा लगता है तो  ये कोर्स आपके लिए ही है. बीसीए खासतौर से उन्ही स्टूडेंट के लिए है जो कंप्यूटर की भाषाओं की दुनिया में रूचि रखता है. बीसीए की डिग्री कम्प्यूटर साइंस या सूचना प्रौद्योगिकी में बीटेक / बीई डिग्री के समान मानी जाती है. एक उम्मीदवार जिसने Maths के साथ किसी भी विषय से 12वीं पास की हो वो इसके लिए योग्य माना जाता है.

BBA (बैचलर ऑफ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन)

बीबीए और बैचलर ऑफ मैनेजमैंट स्ट्डीज़ यानि बीएमएस एमबीए में मास्टर्स के लिए मुख्य भूमिका में होता है. बीबीए / बीएमएस बिजनेस मैनेजमेंट में करियर के लिए बैचलर डिग्री है. जो किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में 12वीं करने के बाद किया जा सकता है लेकिन अगर आप कॉमर्स के स्टूडेंट है तो आपके लिए इसे समझना और भी आसान होता है.

कंपनी सचिव (सीएस)

कंपनी सचिव या सीएस भी छात्रों में सीए के बाद सबसे बेहतरीन कोर्स है.  जिसे 12वीं में 50 फीसदी अंक के साथ किया जा सकता है. इस कोर्स को करने के बाद नौकरी की अपार संभावनाएं बनती है. इसके बाद, छात्र कंपनी सचिव बनने के लिए योग्य हो जाता है.

चार्टर्ड एकाउंटेंसी (CA)

चार्टर्ड एकाउंटेंसी यानि सीए एक कोर्स है, जिसके माध्यम से वाणिज्य छात्र चार्टर्ड एकाउंटेंट बन सकते है. भारत में इस कोर्स को लेकर छात्र काफ़ी उत्सुक रहते है. इस कोर्स के लिए आपका किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से कुल मिलाकर कम- से- कम 50 फीसदी अंकों से 12वीं पास होना अनिवार्य है.

डिप्लोमा इन मैनेजमेंट

यह एक वर्षीय डिप्लोमा होता है. जिसे कॉमर्स से 12वीं पास विद्यार्थी कर सकते हैं. इसको करने के बाद बिज़नेस फील्ड में विभिन्न पदों पर अच्छी सैलरी पैकेज मिलता है. इस कोर्स के लिए आपको ज्यादा पैसे भी नहीं खर्चने होते.

डिप्लोमा इन टैली आरपी

कॉमर्स फील्ड के लिए टैली चर्चित और पुराना कोर्स है. वैसे तो इसे अन्य स्ट्रीम के विद्यार्थी भी कर सकते हैं. अकाउंट या फाइनेंस संबंधित फील्ड में नौकरी करने के लिए टैली कोर्स कर चुके योग्य प्रतिभागियों को काफ़ी खोजा जाता है.

डिप्लोमा इन बैंकिंग

बैंकिंग का सेक्टर बेहद पुराना है.कॉमर्स के स्टूडेंट्स देश की बेहतरीन यूनिवर्सिटी से बैंकिग का कोर्स कर सकते हैं. इसमें बैंकिंग सेक्टर के फाइनेंस सम्बंधित सभी जानकारियां जैसे, डेबिट क्रेडिट, विदेशी व्यापार, विदेही मुद्रा के बारे में पढ़ाई करवाई जाती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!