HBSE 12th Exam 2021: इस तारीख से शुरू हो सकती है हरियाणा बोर्ड 12वीं की परीक्षा, जाने ताज़ा अपडेट

भिवानी | हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड 12वीं कक्षा (HBSE 12th Exam 2021) की परीक्षा जून 2021 में आयोजित करवाने की तैयारी कर रहा है. परीक्षा आयोजित करने के लिए हरियाणा बोर्ड आफ स्कूल एजुकेशन (BSEH Exam) की ओर से तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

Haryana Board

मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक, हरियाण के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने अपने बयान में कहा है कि हरियाणा बोर्ड 12वीं की परीक्षा का आयोजन 15 जून 2021 से 20 जून 2021 के बीच किया जा सकता है. प्रदेश सरकार ने इस संबंध में केन्द्रीय शिक्षा मंत्री को जानकारी दी है.

दो सत्र में आयोजित हो सकती है परीक्षा

शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर के अनुसार यदि कोई विधार्थी कोरोना महामारी की वजह से परीक्षा में शामिल नहीं हो पाया तो ऐसे विद्यार्थियों के लिए दूसरे सत्र में परीक्षा का आयोजन होगा. परीक्षा का शेड्यूल परीक्षा शुरू करने के 20 दिन पहले अधिकारिक बेबसाइट पर ज़ारी किया जाएगा.

परीक्षा पर निर्णय 1 जून के बाद

हरियाणा सरकार की ओर से 1 जून 2021 को मौजूदा हालात की समीक्षा करने के बाद ही 12वीं की बोर्ड परीक्षा के संबंध में अंतिम फैसला लिया जाएगा. पहले हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE 12th Exam 2021) की ओर से 12वीं परीक्षा 2021 का आयोजन 20 अप्रैल 2021 से करने की तैयारी थी लेकिन बढ़ते कोरोना प्रभाव को देखते हुए परीक्षा को पोस्टपोन करना पड़ा. फिलहाल परीक्षा के लिए नई तिथि की अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. हरियाणा बोर्ड से जुड़े ताज़ा अपडेट के लिए क्लिक करे- Haryana Board Latest News in Hindi

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!