HTET: परीक्षा को लेकर शेड्यूल जारी, देखिये पूरी जानकारी

भिवानी | एचटेट परीक्षा (HTET Exam) का लंबे समय से इंतजार करने वाले अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है, क्योंकि बोर्ड ने परीक्षा का निर्धारित शेड्यूल जारी कर दिया है जिसकी जानकारी बोर्ड सचिव राजीव प्रसाद  ह.प्र.से ने देते हुए बताया कि हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा को लेकर 16 नवंबर यानी कल से आवेदन शुरू किए जा रहे हैं.

Jagbir Singh bseh

जो 4 दिसंबर तक किए जा सकेंगे. तथा इसके बाद 5 दिसंबर से 8 दिसंबर तक त्रुटि सुधारने का मौका मिलेगा एवं इसके बाद कोई भी सुधार हेतु डाली गई एप्लीकेशन मान्य नहीं होगी, इसलिए अभ्यर्थी अपना नाम, जन्मपता ,माता-पिता का नाम एवं शारीरिक विकलांगता इत्यादि के बारे में फॉर्म भरते समय सतर्कता से पुष्टि करें एवं फिर भी कोई त्रुटि रह जाती है तो 8 दिसंबर तक इस संदर्भ में उन्हें अपनी गलती सुधारने का मौका मिलेगा .

इसके बाद किसी भी प्रार्थना पत्र पर विचार नहीं किया जाएगा. इसके अलावा बोर्ड सचिव ने बताया कि अभ्यर्थी 1 लेवल के लिए केवल एक ही आवेदन डालें अन्यथा उसका फॉर्म स्वीकार्य नहीं होगा तथा बाकी जानकारी के लिए www.bseh.org.in पर लॉगिन करते रहें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!