राष्ट्रीय बाल बहादुरी पुरस्कार 2021 के लिए करे आवेदन, अंतिम तिथि नजदीक

चंडीगढ़ । हरियाणा सरकार द्वारा भारतीय बाल कल्याण परिषद, नई दिल्ली द्वारा दिए जाने वाले राष्ट्रीय बाल बहादुरी पुरस्कार 2021 के लिए प्रदेश के पात्र बच्चों से आवेदन मांगे गए हैं. बता दें कि यह आवेदन हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद,चंडीगढ़ व जिला बाल कल्याण परिषदो के माध्यम से आमंत्रित किए गए हैं.

School Students

10 अक्टूबर से पहले विद्यार्थी करें आवेदन

इसके लिए विद्यार्थियों को 10 अक्टूबर तक का समय दिया गया है. इसमें पात्र बच्चे अंतिम समय सीमा से पहले आवेदन कर सकते है. हरियाणा के सीएम मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इसके बारे में ट्वीट कर जानकारी दी.

इस पुरस्कार के लिए हरियाणा के वह बच्चे आवेदन कर सकते हैं,  जिन्होंने 1 जुलाई 2020 से लेकर 30 सितंबर तक 2021 तक कोई भी साहसिक कार्य किया हो, जिसमें उन्होंने अपनी जान पर खेलकर दूसरों की जान बचाई हो. उनकी उम्र घटना के दिन से 6 वर्ष से लेकर 18 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!