NIOS 12वीं एग्जाम रद्द, शिक्षा मंत्री पोखरियाल का बड़ा बयान- जल्द जारी होगा रिजल्ट का फॉर्मूला

नई दिल्ली । केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) ने COVID-19 महामारी के चलते 12वीं कक्षा की एग्जाम रद्द कर दी हैं. छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर NIOS ने 12 वीं की परीक्षा रद्द कर दी हैं छात्रों का मूल्यांकन करने के लिए जल्द ही ओब्जेक्ट क्राइटीरिया की घोषणा की जाएगी, इस फैसले से 1.75 लाख छात्रों को राहत मिलेगी. NIOS 10वीं की परीक्षा को पहले ही रद्द कर चुका है.

NIOS

मई में NIOS ने जून में होने वाली 10वीं की परीक्षा को रद्द किया था, और 12वीं की परीक्षा को स्थगित कर दिया था, सूचना जारी कर कहा था कि 20 जून तक covid 19 महामारी के कारण स्थिती की समीक्षा के बाद ही 12वीं की परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान किया जाएगा. लेकिन हालातों की समीक्षा करते हुए, वे CBSE व अन्य राज्यों बोर्ड के फैसले की तर्ज पर 12वीं की परीक्षा भी कैंसिल कर दी गई हैं.

गौरतलब है कि मंगलवार को PM मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में CBSE 12 वीं की परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया गया था. PM मोदी ने कहा था कि छात्रों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है और इससे समझौता नहीं किया जा सकता, छात्रों को covid 19 महामारी के इस तनावपूर्ण माहौल में परीक्षा देने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता. PM मोदी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कक्षा 12वीं का रिज़ल्ट एक उपयुक्त उचित क्राइटीरिया के आधार पर समयबद्ध तरीके से जारी किया जाएगा. पिछले साल की तरह ये देखो छात्र परीक्षा देने की इच्छा रखते हैं स्थिती अनुकूल होने पर CBSE द्वारा उन्हें ऐसा विकल्प प्रदान किया जाएगा.

CBSE परीक्षा रद्द होने के बाद UP, MP राजस्थान, ओडिशा, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, में सभी राज्यों ने अपने-अपने बोर्ड की 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!