दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ाया जाएगा बीटेक कोर्स, मंजूरी मिली, जेईई स्कोर से मिलेगा दाखिला

नई दिल्ली | बता दे दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. अब दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) में बीटेक कोर्स भी पढ़ाया जाएगा. दिल्ली विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद (EC) की बैठक में पांच वर्षीय एलएलबी, एसओएल के पाठ्यक्रम, बीटेक सहित अन्य पाठ्यक्रमों को चलाने की अनुमति मिल चुकी है.

College Students

DU में पढ़ाया जाएगा B. Tech कोर्स

प्रौद्योगिकी संकाय के मौजूदा डिपार्टमेंट के तहत कंप्यूटर इंजीनियरिंग विभाग के प्रोग्राम बीटेक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियर, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग के प्रोग्राम बीटेक इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रोग्राम बीटेक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के संचालन के लिए जो कमेटी बनाई गई है उसको भी संस्तुति मिल गई है. इनके तहत कुल 360 विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा, जिनमें पहर बीटेक प्रोग्राम के लिए 120 छात्र होंगे.

JEE Mains स्कोर के आधार पर मिलेगा एडमिशन

इन प्रोग्रामों में छात्रों का दाखिला JEE मेन्स स्कोर के आधार पर होगा. प्रोग्रामों के पहले दो सेमेस्टर की पाठ्यक्रम संरचना, क्रेडिट वितरण और सिलेबस तैयार हो चुके है. इन कोर्सज के साथ- साथ बैठक ने अन्य और कई कोर्सेज को भी अनुमति दी है. जिसके तहत अब छात्र यहाँ पढ़ पाएंगे. हिंदू अध्ययन केंद्र के तहत हिंदू अध्ययन में मास्टर ऑफ आर्ट्स प्रोग्राम की शुरुआत की जाएगी. वहीं, स्वतंत्रता और विभाजन अध्ययन केंद्र व जनजातीय अध्ययन केंद्र को भी मंजूरी प्रदान की गई है. यह एक बहु- अनुशासनात्मक सेंटर होगा, जिसमें भारत की विभिन्न जनजातियों पर स्टडी की जाएगी.

आने वाले 25 साल देश के लिए अहम

बैठक में कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने विश्वविद्यालय के स्ट्रैटेजिक प्लान को लेकर जानकारी दी कि देश के लिए अगले 25 वर्ष बहुत अहम हैं. जब देश अपनी स्वतंत्रता की शताब्दी का जश्न मना रहा होगा तो हम विकसित राष्ट्रों में शामिल होंगे. ऐसे में डीयू ने भी अपने योगदान के लिए तैयारी शुरू कर दी है. बैठक में  सीबीसीएस, एलओसीएफ आधारित पाठ्यक्रमों की परीक्षाओं की योजनाओं को अंडरग्रेजुएट करिकुलम फ्रेमवर्क-2022 के अनुसार संशोधित करने को स्वीकृति प्रदान की गई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!