Shani Rashi Parivartan: 30 साल बाद कुंभ राशि में वक्री होंगे शनि, इन राशि के जातकों पर मेहरबान होंगे शनि देव

ज्योतिष, Shani Rashi Parivartan | शनिदेव को कर्म फल दाता कहा जाता है. वह व्यक्ति को उनके कर्मों के हिसाब से फल देते हैं. ऐसा नहीं है कि शनिदेव हमेशा ही जातकों को अशुभ परिणाम देते हैं. जिस भी राशि के जातक पर शनि मेहरबान होते हैं वह कुछ ही समय में रंक से राजा बन जाता है. 30 सालों के बाद शनि अपनी ही राशि कुंभ में वक्री हो जाएंगे. इसका प्रभाव सभी राशि के जातकों पर देखने को मिलेगा, परंतु 3 राशि के जातकों की किस्मत चमकने वाली है. आज की इस खबर में हम आपको उन्ही तीन भाग्यशाली राशियों के बारे में जानकारी देंगे.

Shani Dev 1

शनि की वक्री और मार्गी चाल में अंतर

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब कोई ग्रह उल्टी चाल चलता है तो उसे वक्री चाल कहा जाता है. वहीं, जब कोई ग्रह सीधी चाल चलता है तो उसे मार्गी चाल कहा जाता है. आम तौर पर ग्रह पश्चिम से पूर्व दिशा में बढ़ते हैं जब यही पूर्व से पश्चिम की ओर बढ़ने लगे तो इन्हें वक्री होना कहा जाता है. ग्रहों के राशि परिवर्तन की घटना को ज्योतिषशास्त्र में काफी महत्वपूर्ण माना जाता है.

इन राशि के जातकों पर मेहरबान होंगे शनि देव 

मिथुन राशि: शनि इस राशि में नौवें भाव में वक्री हो जाएंगे. नौकरी पेशा करने वाले लोगों को काफी लाभ होगा. इंक्रीमेंट के साथ प्रमोशन के भी योग बन रहे हैं. परिवार के साथ जल्द ही किसी बड़ी यात्रा पर जा सकते हैं. समाज में पद- प्रतिष्ठा बढ़ेगी. आपकी आर्थिक स्थिति भी अच्छी रहने वाली है.

सिंह राशि: शनि इस राशि के सप्तम भाव में वक्री हो जाएंगे. अविवाहित लोगों के शादी के योग बन रहे हैं. नौकरी पेशा करने वाले लोगों को भी लाभ होगा. यदि आप पार्टनरशिप में व्यवसाय कर रहे हैं तो आपको जबरदस्त मुनाफा होने वाला है. शादीशुदा लोगों का जीवन काफी अच्छा रहेगा. व्यवसाय में तरक्की के योग बन रहे हैं.

मकर राशि: शनि इस राशि के धन भाव में वक्री हो जाएंगे. इस राशि के जातकों को विभिन्न स्त्रोतों से आय की प्राप्ति हो सकती है, आपकी आर्थिक स्थिति भी पहले से अच्छी होगी. मान- सम्मान में वृद्धि होगी, आपको कोई उच्च पद प्राप्त होगा. कारोबार में मुनाफे के योग बन रहे हैं, अटके हुए सभी कार्य पूरे होंगे.

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!