सपना चौधरी ने जब लेनी चाही थी अपनी जान, सुसाइड नोट में बताई थी वजह

सिनेमा जगत । हरियाणा की एक छोटी सी कलाकार सपना चौधरी अब पूरे देश में छा गई है.कई लोगों के लिए वह मिसाल बन गई है, लेकिन इसके पीछे जो मेहनत की है उन्होंने, उसे नकारा नहीं जा सकता.सपना चौधरी ने जमीन से आसमान तक का सफर तय किया है.

Sapna Choudhary 2

 2016 में जब सपना आई थी विवादों में, जहर खाने के कारण

सपना चौधरी की मां बनने की खबर के बाद उनकी पर्सनल लाइफ एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई थी. 4 अक्टूबर को सपना चौधरी ने एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया. इस खबर को सुनकर उनके काफी फैंस खुश हुए और काफी दुखी भी हुए, क्योंकि उन्होंने इतने दिनों तक अपनी शादी की खबर नहीं बताई थी.बिग बॉस 11 के बाद से सपना चौधरी ने अपनी पर्सनैलिटी में बदलाव लाया. इससे पहले सपना की छवि हमेशा विवादित डांसर की रही.

साल 2016 में ऐसा मोड़ आया था जब सपना ने अपनी जिंदगी खत्म करने की कोशिश की थी.साल 2016 में वह तब विवादों में आई थी,जब उन्होंने जहर खाकर सुसाइड करने की कोशिश की थी. जहर खाने के बाद उन्हें गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया. जहां कई दिनों तक उन्हें अपनी जिंदगी से जंग लड़नी पड़ी थी.

 जानिए क्यों सपना ने आत्महत्या करने का कदम उठाया था

6 सितंबर 2016 को सपना ने सुसाइड करने की कोशिश की. दूसरा जन्म मिलने के बाद उन्होंने हरियाणा के दलित नेता सतपाल तवर पर सुसाइड करने के लिए उकसाने का आरोप लगाया था. सपना चौधरी ने 17 फरवरी साल 2016 को गुरुग्राम में एक गाना गाया था.

जिसके बाद सतपाल तवर ने गाने में दलित विरोधी शब्द इस्तेमाल करने का आरोप लगाकर उनके खिलाफ एसटी एक्ट के तहत केस भी दर्ज करवाया था. सपना ने सुसाइड से पहले एक नोट भी लिखा था इस नोट में उन्होंने लिखा था कि मैं पूरी होश में अपनी जिंदगी को खत्म कर रही हूं. मेरी आत्महत्या करने की वजह गुड़गांव का नवाब सतपाल तंवर है.

 सतपाल तवर पर कोई कार्यवाही नहीं की गई

मुझे 4 साल हो गए नाचते गाते क्या इससे पहले रागिनी नहीं गाई जाती थी. क्या इससे पहले हरियाणा में कोई डांस स्टेज पर नहीं नाचती, फिर मुझे क्यों इस तरीके से बदनाम किया जा रहा है. मैंने किसी का क्या बिगाड़ा है.सपना के सुसाइड नोट के बाद हरियाणा पुलिस ने दलित नेता सतपाल तंवर के खिलाफ पुलिस ने धारा 354a, 506 के तहतखुला दर्ज किया था, लेकिन सतपाल पर इसके आगे कोई कार्रवाई नहीं हुई थी.

सपना ने इस पर दुख जताया और कहा कि इस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई. इसलिए मुझे दूसरा जीवनदान दिया गया है यह मेरे फैंस की दुआओं का असर है कि मैं सही सलामत हूं. हरियाणा की छोटी सी कलाकार का यू छाआ जाना वाकई में उनकी मेहनत को दर्शाता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!