गुस्सा: कृषि मंत्री के कार्यक्रम तक पहुंचने से पहले पुलिस ने किसानों को रोका

हिसार । अनेक राजनीतिक संगठनों और अखिल भारतीय किसान सभा ने तोशाम रोड पर धरना प्रदर्शन किया. किसानों ने कहा कि सिवानी में कृषि मंत्री जेपी दलाल के आने पर उन्हें काले झंडे दिखाए जाएंगे और विरोध प्रदर्शित किया जाएगा. किसानों के इस ऐलान को देखते हुए सिवानी में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया. पुलिस ने आंदोलनकारी किसानों को गुरेरा चौक पर ही रोक दिया. फिर 3 घंटे तक किसानों ने वहीं पर धरना दिया.

FARMAR POLICE

बैरिकेड लगाकर पुलिस ने किसानों को रोका

कृषि मंत्री को काले झंडे दिखाने की किसानों की तैयारियों की सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस बल को तैनात कर दिया गया. कृषि मंत्री के कार्यक्रम से पहले ही पुलिस ने बैरिकेड लगाकर किसानों को रोक लिया. किसान सभा के प्रदेश सचिव दयानंद पूनिया के अनुसार पुलिस के बल पर हरियाणा सरकार किसान आंदोलन को दबाना चाहती है.

मय्यड़-रामायण टोल प्लाजा को किया टोल मुक्त

दिल्ली रोड पर मय्यड़-रामायण टोल को मुक्त कराने और टोल पर धरना देने के लिए गुरुवार को रात 12:00 बजे ही किसान पहुंचने आरंभ हो गए. शुक्रवार को सुबह 10:00 बजे के पश्चात किसानों की संख्या बढ़ी तो टोल अधिकारियों ने बैरियर खोल दिए. आने वाले 3 दिनों तक टोल को मुफ्त करने के लिए रात में भी टोल प्लाजा पर किसानों की ड्यूटी लगाई गई है. पुट्ठी समैण से ब्लॉक पंचायत के पूर्व चेयरमैन सुरेश के नेतृत्व में किसानों का एक दल रात में ही पहुंच गया.

वे जैसे ही पहुंचे उन्होंने टोल प्लाजा को टोल मुक्त करवा दिया, बैरियर्स को हटा दिया, टोल स्टाफ ने भी कोई विरोध नहीं किया. नारनौंद हल्का कोर कमेटी के कन्वीनर पूर्व चेयरमैन सतीश कुमार जी के नेतृत्व में राम अवतार सूचलानी, बिंदर खर्ब, अर्जुन, ओमप्रकाश और प्रताप सिंह आधी रात को पहुंचे. मनोज राठी, रघुवीर खरड़, सोमवीर भगाना, कुलदीप खरड़, शमशेर सिंह, काला कनोह, विकास सीसर, दलजीत पंघाल और सतीश पुट्ठी चेयरमैन मौजूद रहे.

चौधरीवास टोल प्लाजा को किया टोल मुक्त

शुक्रवार को सुबह ही राजगढ़ रोड पर टोल प्लाजा को मुक्त कराने के लिए किसान पहुंच गए. किसान सभा जिला प्रधान शमशेर सिंह नंबरदार की अध्यक्षता में किसानों ने धरना प्रदर्शन किया. इस विरोध प्रदर्शन का संचालन राजकुमार ने किया. रात्रि में ठहरने के लिए टेंट लगवाए गए. खाने पीने की पूर्ण व्यवस्था की गई.

शमशेर सिंह के अनुसार यह किसान आंदोलन भारत देश को एक नई दिशा प्रदान करने का कार्य करेगा. प्रेस सचिव सूबेसिंह बूरा के अतिरिक्त धरने को सुमेर सांगवान पूर्व विधायक ओम प्रकाश बड़वा, ज्ञानी राम देवां, सतपाल काजला, उमेद सिंह पिलानिया, अनिल गोरछी, विकास गावड़, संदीप धीरनवास, कृष्ण गावड़, दिनेश सिवाच, बलजीत सिंह, दलीप ढाका, राममेहर लाडवा, प्रताप सिंह, राजकुमार ठोलेदार, वजीर सिंह लाडवा, सुभाष कौशिक, मान सिंह खारिया आदि ने संबोधित किया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!