हरियाणा में एक नवविवाहिता की शादी बनी चर्चा का विषय, ट्विटर पर सीएम खट्टर से लगाई यह गुहार

फरीदाबाद | हरियाणा के फरीदाबाद में होने वाली एक शादी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है. शहर की पर्वतीय कालोनी में गली नंबर 74 में रहने वाली निर्मला जोशी की 17 फरवरी को शादी तय हुई है लेकिन इससे पहले ही उन्हें एक ऐसी समस्या से जूझना पड़ रहा है कि इसके समाधान के लिए उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से गुहार लगानी पड़ी है.

Gali Me Paani Gandagi

क्या है पूरा मामला

पर्वतीय कॉलोनी गली नंबर- 74 निवासी निर्मला जोशी ने ट्विटर पर पोस्ट डालकर सीएम मनोहर लाल से गुहार लगाई है कि 5 साल से सीवर व नालियों का पानी सड़क पर हैं. नगर निगम के अधिकारी कार्रवाई करने को राजी नहीं है तो ऐसे में उनकी बारात कैसे आएगी. 15 फरवरी से ही वैवाहिक कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे, लेकिन घर तक पहुंचने के लिए साफ- सुथरा रास्ता नहीं है.

पहले भी आ चुका है ऐसा ही मामला

16 फरवरी, 2021 को ठीक इसी तरह की गुहार, इसी गली में रहने वाली नवविवाहिता कामिनी ने मुख्यमंत्री के सामने लगाई थी. उन्होंने भी ट्विटर पर इसी समस्या को लेकर सीएम मनोहर लाल के सामने शिकायत दर्ज कराई थी. तब मुख्यमंत्री की फटकार के बाद निगम अधिकारी हरकत में आए और शादी के पहले पानी निकासी कर रास्ता ठीक करा दिया था. लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के कारण हालात फिर जस के तस हो गए हैं.

अधिकारियों पर धमकाने का आरोप

नवविवाहिता युवती के भाई भरत ने बताया कि इस समस्या के समाधान को लेकर गली के लोग कई बार नगर निगम के अधिकारियों से मुलाकात कर चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है. उल्टा एक्सईएन पद्मभूषण ने उन्हें धमकाकर भगा दिया. वही, एक्सईएन ने धमकी के आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि स्थायी समाधान के लिए टेंडर लगाया जा चुका है. शादी के पहले उस गली से पानी निकासी की व्यवस्था कर दी जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!