बल्लभगढ़ डिपो से हरिद्वार के लिए शुरू हुई एक और बस सेवा, ये रहेगा टाइम-टेबल

फरीदाबाद | हरियाणा के फरीदाबाद और साथ लगते इलाकों के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. हरियाणा रोड़वेज बल्लभगढ़ डिपो ने भोले नाथ की नगरी हरिद्वार जाने वाले श्रद्धालुओं को बड़ी सौगात दी है. यात्री लंबे समय से मांग कर रहे थे कि बल्लभगढ़ से हरिद्वार के लिए सुबह के समय एक और बस सेवा शुरू की जाए.

Haryana Roadways Bus

डिपो महाप्रबंधक लेखराज ने बताया कि यात्रियों की मांग पर सुबह के समय हरिद्वार जाने के लिए शुक्रवार से एक और बस सेवा शुरू कर दी गई है. यह बस बल्लभगढ़ बस स्टैंड से सुबह 6 बजकर 45 मिनट पर रवाना होगी और NIT फरीदाबाद के रास्ते दिल्ली होते हुए हरिद्वार तक का सफर तय करेगी.

ये रहेगा टाइम- टेबल

डिपो महाप्रबंधक ने बताया कि यह बस सुबह 6 बजकर 45 मिनट पर हरिद्वार के लिए रवाना होकर दोपहर 1 बजे हरिद्वार पहुंचेगी. आधे घंटे के काउंटर टाइम के बाद वापसी बल्लभगढ़ के लिए यह बस डेढ़ बजे रवाना होगी. उन्होंने बताया कि बल्लभगढ़ डिपो से इससे पहले सुबह 5 बजे एक बस हरिद्वार के लिए जाती है. इसके अलावा, पलवल डिपो की बस सुबह 6:20 बजे और साढ़े 11 बजे बल्लभगढ़ डिपो से होकर हरिद्वार का सफर तय करती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!