बड़ा कदम: हरियाणा के फरीदाबाद शहर को मिलेगी 100 इलेक्ट्रिक बसें, चार्जिंग स्टेशन बनाने का आदेश जारी

फरीदाबाद | हरियाणा के प्रमुख NCR शहरों में शामिल गुरुग्राम और फरीदाबाद को प्रदुषण मुक्त बनाने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया गया है. केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री ई- बस योजना के तहत, अगले 2 महीने में इन दोनों शहरों को 100- 100 इलेक्ट्रिक बसों की सौगात मिलने जा रही है. इन बसों के लिए चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के आदेश केंद्र सरकार की ओर से आ चुका है.

electronic bus 2

इस संबंध में फरीदाबाद सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड के अधिकारियों ने नया फीडर बनाकर चार्जिंग स्टेशन बनाने के लिए 7 करोड़ रुपये का एस्टिमेट तैयार कर केंद्र सरकार के पास भेज दिया है क्योंकि चार्जिंग स्टेशन बनाने के लिए केंद्र सरकार ही बजट जारी करेगी. उन्होंने बताया कि बसों को खरीदने के लिए टेंडर जारी हो चुका है और टेक्निकली बिड भी खुल चुकी है.

शहर को इलेक्ट्रिक बसों के लिए तैयार करना

सर्द मौसम में शहर का प्रदुषण स्तर बेहद ही गंभीर स्थिति में पहुंच जाता है और लोगों का खुली हवा में सांस लेना दुभर हो जाता है. ऐसे में सरकार डीजल संचालित बसों की जगह अब इलेक्ट्रिक बसों के संचालन को बढ़ावा दे रही है. फिलहाल, शहर में CNG आधारित 50 सिटी बसें दौड़ रही है लेकिन वो साइज में काफी बड़ी है, जिससे सभी रूटों पर उनका संचालन नहीं हो पाता है. केंद्र सरकार की ओर से जो इलेक्ट्रिक बसें आएंगी वो मिनी व मिडी बसें भी शामिल हैं जो आसानी से तंग गलियों में चल सकेंगी.

चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने की कवायद शुरू

फरीदाबाद सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड के अधिकारी अरविंद शेखावत ने बताया कि सेक्टर- 61 में डिपो तैयार कर वहां पर चार्जिंग स्टेशन बनाने की कवायद शुरू कर दी गई है. इस संबंध में सात करोड़ रुपये का एक एस्टिमेट तैयार कर केंद्र सरकार को भेजा गया है, जिसमें दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम की तरफ से अलग फीडर तैयार किया जाएगा और वहां से लाइन खींचकर चार्जिंग स्टेशन को बिजली आपूर्ति की जाएगी. चार्जिंग स्टेशन का सेटअप तैयार करने के लिए भी कई कंपनियों से बातचीत का दौर जारी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!