सीएम खट्टर ने फरीदाबाद को दी करोडो की सौगात, इन 7 विकास परियोजनाओ का उद्घाटन

फरीदाबाद । बजट सत्र के सफलतापूर्वक समापन के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल अब एक बार फिर नए जोश के साथ लोगों के बीच हैं. मुख्यमंत्री ने पूर्व में सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में रैलियों की घोषणा की थी और रविवार शाम को तिगांव विधानसभा क्षेत्र से इसकी शुरुआत की थी, जहां उन्होंने हरियाणा प्रगति रैली को संबोधित करते हुए, राज्य सरकार के खजाने के दरवाजे खोलकर 1480 करोड़ के विकास कार्य करवाए 45 करोड़ की लागत से पूर्ण की गई विकास परियोजनाओं की घोषणा और उद्घाटन किया.मुख्यमंत्री ने औद्योगिक जिले को कुल 1525 करोड़ रुपये का उपहार दिया, जिसमें से अधिकांश विकास कार्य तिगांव विधानसभा क्षेत्र से संबंधित हैं.

haryana cm

मौके पर ये नेता रहे मौजूद

तिगांव विधायक राजेश नागर के साथ अनाज मंडी में आयोजित एक रैली में मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार नेक इरादे से पूरे राज्य में विकास की नीति पर चल रही है और भ्रष्टाचार को पूरी तरह से खत्म कर सरकार जीरो टॉलरेंस की ओर बढ़ रही है. सरकार ने हाल ही में बजट सत्र में हर वर्ग का ख्याल रखा, लेकिन विपक्ष ने अपनी परंपरा के अनुसार इसका विरोध भी किया, लेकिन कोई खामी नहीं पाई. रैली को केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, पटौदी के विधायक सत्य पाल जरावाटा और कुरुक्षेत्र के विधायक सुभाष सुधा और जिला विधायक नरेंद्र गुप्ता, नयनपाल रावत, सीमा त्रिखा, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव अजय गौर ने भी संबोधित किया.

चार अफसरों के खिलाफ कार्रवाई

भ्रष्टाचार के खिलाफ बेहद मुखर मुख्यमंत्री मनोहर लाल विधायक राजेश नागर की मांग पर नामजद अधिकारियों को जिले से बाहर का रास्ता दिखाने की बात कहने पर अपने परिचित रंग में नजर आए. मुख्यमंत्री ने कहा कि चार अधिकारियों के खिलाफ 15 दिन में जांच कर कार्रवाई की जाएगी और दोषी पाए जाने पर उन्हें जेल में भी डाला जाएगा. आखिरी दिन भी दस्तक दे चुके हैं. उन्होंने साफ शब्दों में कहा, भ्रष्टाचारियों का काल- मनोहर लाल.

मुख्यमंत्री द्वारा की गई प्रमुख घोषणाएं

नगर निगम को विकास कार्यों के लिए 350 करोड़ रुपये देने की घोषणा

195 करोड़ रुपये की लागत से वीटा मिल्क प्लांट बल्लभगढ़ से होगा शिफ्ट

91 करोड़ रुपए से सुधरेगी पृथ्वी क्षेत्र की सड़कों की हालत

ग्राम पंचायतों को विकास कार्यों के लिए 75 करोड़

ग्रेटर फरीदाबाद के लिए 67 करोड़ की लागत से बनेंगी 25 नई सड़कें

ग्रेटर फरीदाबाद के अन्य विकास कार्यों के लिए 53 करोड़ रुपये

तिगांव के सरकारी स्कूलों के जर्जर भवनों का होगा निर्माण 47 करोड़ रुपये से

इन विकास योजनाओं का शुभारंभ मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उद्घाटन समारोह में किया. उद्घाटन समारोह में फरीदाबाद शहर के सेक्टर-31 में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के नवनिर्मित इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में और तिगांव में 2 करोड़ 95 लाख 30 हजार रुपये की लागत से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अतिरिक्त खंड का लोकार्पण किया. वहीं मुख्यमंत्री ने बीके अस्पताल में 5.60 करोड़ रुपये की लागत से 96 बिस्तरों वाला कोविड केयर सेंटर सामाजिक भागीदारी से आम जनता को समर्पित किया. इसके अलावा सीएसआर योजना के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खेड़ी कलां में 37.50 लाख रुपये की लागत से 200 लीटर क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट, सीएचसी तिगांव में 47 लाख की लागत से 200 लीटर क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट और ऑक्सीजन का प्लांट बनाया गया है. सीएचसी पाली में 33.91 लाख की लागत से। यह संयंत्र क्षेत्र के निवासियों को भी समर्पित किया गया था.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने तिगांव, फरीदाबाद में हरियाणा प्रगति रैली में भाग लिया, इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, तिगांव, तिगांव में आईटीआई का उद्घाटन, सीएससी तिगांव के अतिरिक्त ब्लॉक, 96 बेडेड कोविड केयर सेंटर, सीएसआर के तहत खेड़ीकला, तिगांव में सीएचसी और पाली ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया.

सीएम ने कही अहम बातें

इस दौरान सीएम ने कहा कि कोरोना के कारण मैं आप लोगों से नहीं मिल सका, उसके बाद तिगांव का विपक्ष हमारे बजट पर सवाल नहीं उठा सका, भ्रष्टाचार के कारण कांग्रेस की हार शुरू हुई, देश कांग्रेस मुक्त भारत की ओर बढ़ रहा था. हम पहले भी भ्रष्टाचार मिटाते थे, आज हमारी सरकार में भी हम भ्रष्टाचार नहीं छिपाते लेकिन सख्त कार्रवाई करते हैं भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं, हमने संभाग स्तर तक सतर्कता बढ़ाई है.अंत्योदय का अर्थ है आखिरी का उदय, दूसरे लोग कहते हैं कि हम आखिरी आदमी तक पहुंचेंगे लेकिन मैं कहता हूं कि हम आखिरी आदमी से ही शुरू करेंगे, हम रोजगार देकर आय बढ़ाएंगे, हम प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देंगे, सही करने के लिए मॉडल संस्कृति स्कूल खोलेंगे शिक्षा का स्तर, पानी बचाने का अभियान शुरू किया है, किसानों से चावल की खेती छोड़ने की अपील की है, एक किलो चावल के लिए 2000 लीटर पानी की आवश्यकता होती है.पद्मा योजना के तहत औद्योगिक क्षेत्र का विकास करेंगे.

 

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!