फरीदाबाद पुलिस बेलगाम: देर रात खाना न मिलने पर की होटल संचालक की पिटाई, विडियो वायरल

फरीदाबाद | एक ओर जहां पुलिस को देश की जनता के रक्षक के रूप में जाना जाता है, वही दूसरी ओर कहीं-कहीं पर ये भक्षक ही बन बैठे हैं. इसका एक उदहारण फरीदाबाद में देखने को मिला है, जहां आये दिन पुलिस मासूम जनता को परेशान करती रहती है. अभी एक मामला सामने आया है जहां पुलिस की गुंडागर्दी देखने को मिली है. बल्लभगढ़ के आदर्श नगर थाने के पुलिस वाले देर रात खाने की तलाश में निकले और एक नहीं बल्कि दो-दो होटलों में खाने के लिए गए लेकिन रात बहुत होने के कारण होटल में खाना नहीं मिला. जिससे पुलिस वालो का पारा चढ़ गया और उन्होंने होटल संचालक को पीटना शुरू कर दिया.

Faridabad Police in Hotel

इस घटना का आस-पास खड़े लोगो ने वीडियो बना लिया और अब यह विडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इतना ही नहीं जब पुलिस वालो का इतने से भी मन नहीं भरा तो होटल संचालक को पुलिस की पीसीआर वैन में जबरदस्ती डालकर थाने ले गए और वहां भी उसके साथ सभी ने मारपीट की. उसकी जेब में रखे हुए 10000 रूपये भी निकाल लिए.

होटल संचालक ने बताया की उसके पड़ोसियों ने जब पुलिस का बर्ताव देखकर बीच-बचाव किया तो उनसे मरने की वजह पूछी. बिना कोई जवाब दिए उससे एक कागज पर जबरदस्ती साइन करवाकर छोड़ दिया लेकिन अब वह होटल संचालक न्याय चाहता है. उसका कहना है कि पुलिस वालो ने उसे बिना किसी वजह के बेरहमी से पीटा है. इसलिए वह उन आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग कर रहा है वहीँ दूसरे होटल वाले ने भी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कहा की पहले वो पुलिस कर्मी उसके होटल पर आये थे खाना मांगने लेकिन जब खाना नहीं मिला तो सेवा पानी करने को कहा जब उसने साफ़ मना कर दिया तो वे उसे धमकाकर चले गए , वही इस मामले में पुलिस कोई भी जवाब देने को तैयार नहीं है |

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!