दोस्त के जेल से छूटने की खुशी में फायरिंग करना पड़ा भारी, पुलिस ने पकड़ा

फरीदाबाद | यह घटना हरेंद्र नगर, फरीदाबाद की है जहां एक दोस्त दूसरे दोस्त के जेल से छूटने कि ख़ुशी में फायरिंग करके खुद जेल चला गया. सेक्टर -17 निवासी फोटोग्राफर प्रवीन को अपनी ही लाइसेंसी बन्दूक से हवा में फायर करना भारी पड़ गया क्योकि जब वह फायरिंग कर रहा था तब किसी ने उसकी वीडियो बनाकर व्हाट्सप्प पर डाल दी और वीडियो वायरल हो गयी. जिससे यह वीडियो पुलिस आयुक्त के संज्ञान में आया. उन्होंने इस वीडियो कि जानकारी प्राप्त करने के लिए वहां के थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विमल कुमार ने कार्रवाही करने का भी आदेश दे दिया.

Firing

इंस्पेक्टर विमल कुमार ने आरोपी को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है. साथ ही, उसकी बन्दूक भी जब्त कर ली गयी है. क्राइम ब्रांच ने उसका लाइसेंस भी रद्द करने कि सिफारिश पुलिस आयुक्त ऑफिस में की है. क्राइम ब्रांच के अनुसार, आरोपी प्रवीण एक फोटोग्राफर है जिसका सेक्टर-17 में फोटो स्टूडियो है. इसमें बताया कि उसका दोस्त अशोक गांजा तसकरी के मुकदमें में जेल में बंद था, एक हफ्ते पहले ही उसे जमानत मिली है और वह जेल से छूटकर बाहर आया है.

जेल से छूटने के दो दिन बाद ही अशोक का जन्मदिन था जिसकी उसने पार्टी दी थी. दोस्त के जेल से छूटने और जन्मदिन की ख़ुशी में प्रवीन ने अपनी लाइसेंसी बन्दूक से हवा में दो बार फायरिंग कर दी. तभी, उसी के किसी दोस्त ने उसका यह वीडियो बना लिया होगा और वायरल कर दिया. फोटोग्राफर प्रवीन खुद को बदमाश हेमराज का भतीजा बताकर अपने क्षेत्र के लोगो को डराता था और रौब जमाता था. बदमाश हेमराज पर हत्या, हत्या के प्रयास और मारपीट कैसे कई मुकदमें दर्ज हैं. फिलहाल वो बदमाश जेल में बंद है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!