हरियाणा में पंचायतों को बनाया जाएगा ज्यादा सख्त, अब यह काम भी होगा पंचायतों के अधीन

चंडीगढ़ | हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि प्रदेश में पंचायतों को और सख्त बनाया जाएगा. गांव में स्थित जलघरों को पूरी तरह से विकसित करेंगे. जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग को पंचायतों से सौंपा जाएगा. डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने विकास एवं पंचायत तथा जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग के अधिकारियों की मीटिंग की. अध्यक्षता करने के बाद जानकारी दी कि केंद्र सरकार ‘जल जीवन मिशन’ योजना के तहत हर घर तक स्वच्छ पीने का पानी पहुंचाना चाहती है.

Dushyant Choutala
उन्होंने बताया कि हालांकि जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग के अधिकारियों ने इसके लिए फंड की कमी होना बताया है, लेकिन केंद्र सरकार हर घर के रसोई के नल से 55 लीटर शुद्ध पेयजल पहुंचाएगी, इसके लिए धन की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी.

हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला बताया है कि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग दवारा प्रदेश के सभी जल घरों को दुरुस्त किया जाएगा. फिर 2 साल बाद यह सभी जलधर वहां की पंचायतों को सौंप दिए जाएंगे. जल घरों की मरम्मत एवं कर्मचारियों का पूरा जिम्मा पंचायतों का रहेगा. इससे यहां जलधरो की देखभाल ठीक रहेगी, वही पंचायतें सख्त होंगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!